Regency Fincorp Penny Stock’s gift of Bonus Share

दिवाली पर निवेशकों की चांदी ही चांदी, बोनस शेयर की बौछार।

पेनी स्टॉक द्वारा बोनस शेयर का उपहार

Regency Fincorp: दिवाली के समय स्टॉक मार्केट में निवेशकों को लुभाने के लिये कई कंपनियों द्वारा बोनस शेयर की घोषणा की जा रही है। इस कतार में अब रीजेंसी फिनकॉर्प लिमिटेड (Regency Fincorp Ltd.) कंपनी भी खड़ी हो गई है। इस कंपनी ने बोनस शेयर की घोषणा की है और साथ ही उसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। 

रिकॉर्ड डेट दिवाली के पहले ही 

रीजेंसी फिनकॉर्प कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि 10 अक्टूबर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई बैठक में सदस्यों ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की है। कंपनी द्वारा यह निश्चित किया गया है कि सभी योग्यता प्राप्त निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया जाएगा। इस बोनस शेयर की फेसवैल्यू ₹10 होगी। निवेशकों को बताना चाहेंगे कि ₹6.24 करोड़ के मार्केट कैप की यह कंपनी छोटे और मध्यम दर्जे के उद्योगों को कार्यशील पूंजी (वर्किंग कैपिटल) के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। 

यह भी पढ़ें: अस्थिर मार्केट उच्च डिविडेंड वाले स्टॉक

कंपनी का स्टॉक मार्केट में प्रदर्शन 

पिछले दिन यानी बुधवार को कंपनी का 5% का अपर सर्किट लगा था। अब इसके बाद एक शेयर का मूल्य ₹11.68 हो गया है। गौरतलब है कि 5 साल के पहले यदि किसी ने इस पेनी स्टॉक में निवेश किया होगा तो अभी उसके निवेश में 62.98% की कमी आई होगी। यदि निवेशक ने 3 साल पहले इस पर पैसा लगाया होगा तो अब उसे 61.64% के नुक़सान से रिटर्न मिलेगा। वैसे बीते एक साल में कंपनी के शेयर की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। इस बीच शेयर की कीमत में 16.80% की वृद्धि हुई है। लेकिन इस वर्ष एक बार फिर से कीमत फिसली है। रीजेंसी फिनकॉर्प लिमिटेड के शेयर की 52 हफ्तों में सबसे ऊंची कीमत ₹14.85 प्रति शेयर रही है, जबकि सबसे निचली कीमत ₹6.15 प्रति शेयर रही है। 

शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। निवेशक अपनी सूझबूझ और जानकारों की सलाह से निवेश कर सकते हैं। यह जानकारी ग्राहकों की सुविधा के लिए दी जा रही है। यह निवेश का सुझाव नहीं है।  

यह भी पढ़ें: पेनी स्टॉक्स 700% से अधिक रिटर्न वाले

Regency Fincorp Ltd Latest News

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget