Reliance may start JioCinema content Subscription like netflix prime video after end of IPL 2023 in hindi

Jio Cinema Subscription: जियो सिनेमा आने वाले समय में अपने प्लैटफॉर्म पर कंटेंट कंजम्पशन के लिए नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो समेत अन्य प्रमुख ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की तरह ही सब्सक्रिप्शन मॉडल लागू कर सकती है। बस आप आईपीएल 2023 फ्री में देख लें।

Jio Cinema Subscription

IPL 2023 Jio Cinema: रिलायंस इंडस्ट्रीज का एंटरटेनमेंट विंग जियो सिनेमा आईपीएल 2023 खत्म होने के बाद कंटेंट के लिए चार्ज करना शुरू कर सकता है। जी हां, फिलहाल दर्शक आईपीएल मैच को फ्री में जियो सिनेमा पर देख पा रहे हैं, लेकिन मुफ्त का यह खेल ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है। माना जा रहा है कि नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, सोनमी लिव और डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरह ही अब जियो सिनेमा भी आने वाले समय में सब्सक्रिप्शन शुरू कर सकता है।

जियो सिनेमा पर आईपीएल की फ्री स्ट्रीमिंग से जियो सिनेमा ने काफी बड़ा यूजर बेस बना लिया है। रिलायंस के मालिकाना हक वाले जियो सिनेमा ने आईपीएल के बहाने लाखों-करोड़ों लोगों को आकर्षित किया है। इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ति के बाद आपसे इसके कंटेंट के लिए चार्ज वसूला जा सकता है। हाल ही में जियो सिनेमा ने अपने प्लैटफॉर्म पर 100 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरीज के साथ नेटफ्लिक्स और वॉल्ट डिज्नी जैसे ग्लोबल दिग्गजों से लोहा लेने की घोषणा की है।

ब्लूमबर्ग को हाल ही में दिए इंटरव्यू में रिलायंस के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की प्रेजिडेंट ज्योति देशपांडे ने कहा कि जियो सिनेमा के विस्तार से साथ ही कंटेंट के लिए चार्ज लेना शुरू किया जाएगा। हालांकि, कितना चार्ज किया जाएगा, इसपर अभी बात चल रही है। 28 मई को आईपीएल की समाप्ति से पहले नए-नए कंटेंट जियो सिनेमा पर आने लगेंगे। देशपांडे ने कहा कि दर्शकों के लिए टैरिफ को आसान रखने की योजना है। मौजूदा समय में स्ट्रीमिंग स्पेस में विदेशी कंटेंट का प्रभुत्व है। जियो स्टूडियो टैलेंट के क्रॉस पोलिनेशन के साथ कंटेंट के भारतीयकरण पर जोर देने की कोशिश में है।

संवादपत्र

संबंधित लेख