- Date : 09/09/2022
- Read: 3 mins
शेयर बाजार में लंबी अवधि के निवेश ने पोजीशनल निवेशकों को करोड़पति बनाया।

Balaji Amines Ltd : शेयर बाजार में यदि धीरज रखते हुए लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो उम्दा रिटर्न मिलने की ज्यादा संभावना बनती है। बालाजी एमिनेस लिमिटेड (Balaji Amines Ltd.) कंपनी के शेयरों ने भी अपने पोजीशनल निवेशकों को ऐसी ही सौगात दी है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। वे सभी पोजीशनल निवेशक जो लंबे समय तक कंपनी के साथ बने हुए थे उन्हें अपने निवेश पर बहुत भारी फायदा मिला है।
भारतीय शेयर बाजार ने बीते 15 सालों में कई मल्टीबैगर शेयर दिए हैं। इसी श्रेणी में बालाजी एमिनेस लिमिटेड का नाम भी शामिल है। देखते हैं कि कंपनी के शेयर की कीमत में कैसे लगातार हर साल बढ़ोतरी होती रही।
बालाजी एमिनेस यह मिडकैप कंपनी है। इस कंपनी ने 15 सालों के भीतर अपने निवेशकों को छप्पर-फाड़ रिटर्न दिया है। ₹11,728.51 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने बीते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार यानी एनएसई में 5.54% की छलांग लगाई और बाजार बंद होते समय यह ₹3624.95 के स्तर पर पहुँच गया। गौरतलब है कि 5 अप्रैल, 2007 को इसी शेयर की कीमत लगभग ₹28.42 थी। इसका सीधा मतलब हुआ कि यदि किसी निवेशक ने उस समय ₹1 लाख का निवेश बालाजी एमिनेस में किया होगा तो आज उसको उसके एवज ₹1.27 करोड़ मिलेंगे। लंबी अवधि तक इस शेयर में बने हुए निवेशक को तो मोटा फायदा हुआ है लेकिन जिन निवेशकों ने मात्र पाँच साल पहले निवेश किया होगा उन्हें भी अच्छा मुनाफा मिला है। पाँच साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत थी ₹383.30।
कुल मिलाकर बालाजी एमिनेस लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 845.72% का रिटर्न कमा कर दिया है। पाँच साल पहले निवेश करने वालों को भी ₹1 पर ₹9.45 लाख का रिटर्न प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: 13 गुना उछला टाटा कंपनी का प्रॉफिट, राकेश झुनझुनवाला को बनाया था 'बिग बूल' इसी शेयर ने
कंपनी का बीते साल का प्रदर्शन
बीते साल भर में बालाजी एमिनेस लिमिटेड का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा। इसमें शेयर की कीमतों में 16.08% की कमी देखी गई। मौजूदा साल में भी कंपनी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस साल अब तक यह शेयर 2.56% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। यदि बीते 52 हफ्तों के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान बालाजी एमिनेस ने 15 सितंबर, 2021 को अपना उच्चतम स्तर ₹5223.55 प्राप्त किया था। वहीं इस साल के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते 7 मार्च, 2022 को कंपनी ने अपना न्यूनतम स्तर यानी ₹2692 छू लिया था। कुल मिलाकर बालाजी एमिनेस के शेयर अभी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 34.61% की कमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक लाख को 39 लाख कर दिया टीटीएमएल के शेयर ने
बालाजी एमिनेस के स्टॉक
Balaji Amines Ltd : शेयर बाजार में यदि धीरज रखते हुए लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए तो उम्दा रिटर्न मिलने की ज्यादा संभावना बनती है। बालाजी एमिनेस लिमिटेड (Balaji Amines Ltd.) कंपनी के शेयरों ने भी अपने पोजीशनल निवेशकों को ऐसी ही सौगात दी है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। वे सभी पोजीशनल निवेशक जो लंबे समय तक कंपनी के साथ बने हुए थे उन्हें अपने निवेश पर बहुत भारी फायदा मिला है।
भारतीय शेयर बाजार ने बीते 15 सालों में कई मल्टीबैगर शेयर दिए हैं। इसी श्रेणी में बालाजी एमिनेस लिमिटेड का नाम भी शामिल है। देखते हैं कि कंपनी के शेयर की कीमत में कैसे लगातार हर साल बढ़ोतरी होती रही।
बालाजी एमिनेस यह मिडकैप कंपनी है। इस कंपनी ने 15 सालों के भीतर अपने निवेशकों को छप्पर-फाड़ रिटर्न दिया है। ₹11,728.51 करोड़ के मार्केट कैप वाली इस कंपनी ने बीते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार यानी एनएसई में 5.54% की छलांग लगाई और बाजार बंद होते समय यह ₹3624.95 के स्तर पर पहुँच गया। गौरतलब है कि 5 अप्रैल, 2007 को इसी शेयर की कीमत लगभग ₹28.42 थी। इसका सीधा मतलब हुआ कि यदि किसी निवेशक ने उस समय ₹1 लाख का निवेश बालाजी एमिनेस में किया होगा तो आज उसको उसके एवज ₹1.27 करोड़ मिलेंगे। लंबी अवधि तक इस शेयर में बने हुए निवेशक को तो मोटा फायदा हुआ है लेकिन जिन निवेशकों ने मात्र पाँच साल पहले निवेश किया होगा उन्हें भी अच्छा मुनाफा मिला है। पाँच साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत थी ₹383.30।
कुल मिलाकर बालाजी एमिनेस लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 845.72% का रिटर्न कमा कर दिया है। पाँच साल पहले निवेश करने वालों को भी ₹1 पर ₹9.45 लाख का रिटर्न प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़ें: 13 गुना उछला टाटा कंपनी का प्रॉफिट, राकेश झुनझुनवाला को बनाया था 'बिग बूल' इसी शेयर ने
कंपनी का बीते साल का प्रदर्शन
बीते साल भर में बालाजी एमिनेस लिमिटेड का प्रदर्शन बेहद औसत दर्जे का रहा। इसमें शेयर की कीमतों में 16.08% की कमी देखी गई। मौजूदा साल में भी कंपनी ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। इस साल अब तक यह शेयर 2.56% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। यदि बीते 52 हफ्तों के आंकड़ों को देखें तो इस दौरान बालाजी एमिनेस ने 15 सितंबर, 2021 को अपना उच्चतम स्तर ₹5223.55 प्राप्त किया था। वहीं इस साल के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते 7 मार्च, 2022 को कंपनी ने अपना न्यूनतम स्तर यानी ₹2692 छू लिया था। कुल मिलाकर बालाजी एमिनेस के शेयर अभी अपने उच्चतम स्तर से लगभग 34.61% की कमी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक लाख को 39 लाख कर दिया टीटीएमएल के शेयर ने