safe-atm-transaction-focus-on-green-light-to-protect from cyber fraud in hindi

एटीएम की क्लोनिंग के जरिए आपका पूरा पैसा साइबर अपराधी खाली कर सकते हैं। इससे बचने के लिए एटीएम मशीन में एटीएम का प्रयोग करते समय आपको ग्रीन लाइट पर ध्यान देना होगा।

ATM cyber crime

ATM cyber crime: साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। आप जरा भी चूके तो आपका पूरा अकाउंट खाली हो जाएगा। खासकर एटीएम को इस्तेमाल करने से पहले आपको बहुत ही सजग रहने की जरूरत है। एटीएम मशीन के जरिए आजकल बड़े पैमाने पर फ्रॉड हो रहा है। 


एटीएम क्लोनिंग ये पूरा खेल हो रहा है। ऐसे में अगर आप एटीएम का प्रयोग करते समय सिर्फ ये एक सावधानी बरत लें तो आप कभी भी इस तरह के फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे। चलिए पहले आपको बताते हैं कि आखिर साइबर अपराधी आपके कार्ड की क्लोनिंग कैसे कर लेते हैं। 


दरअसल, साइबर अपराधी एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में ही एक ऐसी डिवाइस लगाते हैं जो आपके कार्ड की पूरी जानकारी उन तक पहुंचा जेता है। आप जैसे ही इस स्लॉट में अपना कार्ड लगाते हैं, यह डिवाइस आपके कार्ड की पूरी जानकारी स्कैन कर लेती है।

इस डिवाइस में एक ब्लूटूथ होता है। इसके जरिए ही यह डेटा तुरंत साइबर अपराधी तक पहुंच जाती है। हालांकि हैकर तब तक आपका पैसा साफ नहीं कर सकता जब तक कि उसके पास आपका पिन ना हो। 

एटीएम पिन जैसे ही वह जान जाएगा, आपके अकाउंट का पैसा साफ हो जाएगा। अब सवाल ये है कि पिन कैसे वे पा जाते हैं। दरअसल, किसी भी कैमरे के जरिए ही वे इसे प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में आप जब भी कहीं भी किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाएं तो अपना पिन नंबर डालते समय बिल्कुल उस जगह को छिपा लें। 

आप चाहें तो अपने दूसरे हाथ से छिपाकर पिन डालें ताकि बाहर से या किसी भी तरफ से कोई उसकी फोटो ना ले पाए। ध्यान रहे सीसीटीवी या किसी भी तरह के कैमरे में आपके पिन का नंबर कैद नहीं होना चाहिए, वरना यह खतरनाक हो सकता है। 

इसके अलावा आपको यह ध्यान देना है कि क्या एटीएम स्लॉट में जब आपने अपना एटीएम प्रयोग किया तो कुछ गड़बड़ लगा। जैसे की स्लॉट ढीला है या फिर उसमें एटीएम लगाते समय दिक्कत हो रही है। ऐसा हो तो तुरंत सचेत हो जाइए। जरूर उससे छेड़खानी हुई है। 

किसी भी एटीएम मशीन में जब आप स्लॉट में अपना एटीएम लगाते हैं तो बगल में लाइट जलती है। उस लाइट पर ध्यान दीजिए। अगर स्लॉट के पास वाली यह लाइट ग्रीन है तो फिर आप सुरक्षित हैं लेकिन अगर यह लाइट ग्रीन नहीं है और कोई अन्य कलर दिख रहा है जैसे कि रेड कलर या लाइट नहीं जल रही है तो फिर आप एटीएम का प्रयोग ना करें तुरंत वहां से निकल जाएं। 

 

संवादपत्र

संबंधित लेख