- Date : 30/05/2023
- Read: 2 mins
Whatsapp Fraud: दोस्त-रिश्तेदार का मेडिकल जरूरत के लिए अर्जेंट पैसे भेजने का वाट्सएप पर मैसेज आए तो हो जाए एलर्ट, खाता हो सकता है खाली।

Whatsapp Fraud: किसी दोस्त, रिश्तेदार या जान-पहचान वाले के नंबर से वाट्सएप पर मैसेज आए जिसमें कोई इमरजेंसी बताकर पैसे मांगें गए हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसे वाट्सएप मैसेज पर एकदम आंख बंद करके न कर लें भरोसा। स्कैमर्स ऐसी जालसाजी में फँसाकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं या आपको तगड़ी चपत लगा सकते हैं। इस तरह के कई मामलें इन दिनों सामने आ रहे हैं।
वाट्सएप के जरिए पैसे हड़पने का स्कैमर्स आए दिन नया तरीका इजात कर रहे हैं। जालसाजों ने फ्रॉड का अब एक और नया तरीका खोज निकाला है। जिसमें वो आपके पहचान वाले की डीपी लगे प्रोफ़ाइल से वाट्सएप पर बहुत मजबूरी या परेशानी वाला मेसेज करेंगे और आपसे पैसों की मांग करेंगे। कई बार लोग बहकावे में आकर बिना-जांचे परखे ऐसे फ्रॉड का शिकार हो जा रहे।
इस तरह का आपके पास कोई मैसेज आए तो बिना जांच परख के पैसे न भेज दें बल्कि पहले कॉल करके सही जानकारी ले लें। हाल ही में एक दिल्ली के बेगम विहार इलाके का मामला सामने आया है। जहां एक शख्स के पास रात के 10 बजे दोस्त की फ़ोटो लगी डीपी से मैसेज आया। मैसेज में लिखा था 20,000 रुपये की बहुत जरूरत है भेज दें, दोस्त की डीपी देखकर शख्स को शक नहीं हुआ और उहोने पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर से 20 हजार रुपये मांगे गए उन्होंने फिर से पैसे भेज दिए। फिर तीसरी बार 10,000 रुपये मांगें और सुबह लौटाने की बात कही तब शख्स को शक हुआ और उसने दोस्त को कॉल की। दोस्त ने बताया उसने न तो मैसेज किया न उसे पैसों की जरूरत है। तब शख्स को कुछ शक और उन्होंने रोहिणी साइबर थाने में केस दर्ज करवाया।