- Date : 04/02/2023
- Read: 2 mins
शेयर बाजार की बिगड़ती चाल को दुरुस्त करने के इरादे से सेबी मैदान में उतर चुका है। उसके बाजार को पूरा भरोसा दिलाने की कोशिश की है। हालांकि इसके नतीजे क्या होंगे, यह तो आने वाले दिनों में मालूम होगा।

नई दिल्ली। गौतम अडानी के शेयर हिंडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद से लगातार गिर रहे हैं। इससे बाजार में जोरदार उठा पटक देखने को मिल रही है। क्योंकि भारतीय शेयर मार्केट को लेकर निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है। ऐसे में शेयर मार्केट की निगरानी करने वाली संख्या SEBI मैदान में उतर आई है। SEBI ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वो बाजार को बर्बाद नहीं होने देगा। उसकी तरह से कहा गया है कि इस मामले में ठोक कदम उठाए जा रहे हैं, जिसके नतीजे जल्द देखने को मिलेंगे। हालांकि इस पूरे प्रकरण के तौर सेबी की तरफ से अडानी समूह के नाम का एक बार भी जिक्र नहीं किया गया।
सेबी ने बयान में कहा कि अगर पिछले एक सप्ताह के कारोबार पर नजर डालें, तो मालूम चलता है कि शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर रहा है। इस पूरे मामले पर निगरानी से नजर रखी जा रही है। अगर जांच में कोई गड़बड़ी सामने आती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सेबी ने निष्पक्षता, मजबूत बुनियाद और कुशलता का जिक्र किया गया।
अगर शेयर बाजार पर अदानी के शेयरों की बात करें, तो इसमें पिछलो कारोबारी दिन के दौरान अदानी के शेयर मामली तेजी के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर अदानी पोर्ट्स के शेयर में 1.25 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उस वक्त प्रति शेयर का भाव 1017 रुपये था। अदानी पोर्ट के शेयर में 7.9 फीसद का उछाल रहा। जबकि अंबुजा सीमेंट के भाव में 6.03 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। जबकि एससी के शेयर 4.39 फीसद बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि बीते सप्ताह के कारोबार के दौरान तेज गिरावट दर्ज की गई थी।