Singer India’s share price rises 43 percent in just two days

केवल राकेश झुनझुनवाला का नाम जुड़ने से ही इस शेयर की कीमत दो दिन में 43% बढ़ गई।

Share price rises 43 percent in just two days

Rakesh Jhunjhunwala: बीते रविवार यानी 14 अगस्त को शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु हो गई। मीडिया की खबरों के अनुसार पिछले सप्ताह में ही उन्होंने सिंगर इंडिया में निवेश करने का मन बनाया था। कमाल की बात है कि उनके नाम के जुड़ते ही इस शेयर के भाव बहुत तेजी से बढ़ने लगे। केवल दो दिन के भीतर इस शेयर के भाव 43 प्रतिशत बढ़ गये हैं। 

राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर में निवेश करते थे, उसकी कीमत आसमान छूने लगती थी, इसीलिए बाजार में उन्हें बिग बुल कहा जाता था। उन्होंने जिन शेयरों में निवेश किया, उनमें से अधिकतर के निवेशकों को कई गुना मुनाफा मिला। पिछले सप्ताह वे सिंगर इंडिया में निवेश करनेवाले थे। मगर 14 अगस्त, 2022 को अचानक उनकी मृत्यु हो गई और वे निवेश नहीं कर पाये। वे अपनी योजना को खुद अमल में नहीं ला सके। आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला की कंपनी रेयर इंवेस्टमेंट्स ने मंगलवार, 16 अगस्त को सिंगर इंडिया के 42.5 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो कंपनी की 7.91 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस खबर के बाहर आते ही कंपनी के शेयरों की कीमत में तेजी आने लगी। अगले दिन यानी बुधवार को भी इसकी कीमत में लगभग 19 प्रतिशत तेजी आई।

कंपनी के प्रमोटर खुले बाजार में अपनी 22 प्रतिशत साझेदारी बेच चुके हैं। तभी से इस शेयर का भाव केवल दो दिन में 43 प्रतिशत बढ़ गया है। सिंगर इंडिया को प्रमोट करनेवाली कंपनी रिटेल होल्डिंग्स (इंडिया) बी. वी. ने 16 अगस्त को 1.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे जो कंपनी की 22 प्रतिशत साझेदारी के समान है। अब कंपनी में उसकी साझेदारी केवल 35.31 प्रतिशत रह गई है। रेयर इनवेस्टमेंट्स ने 53.50 रुपए की दर से सिंगर इंडिया के शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा गौरी टंडन और वीणा कुमारी ने 700,000 शेयर और पीजीए सिक्योरिटीज ने 24.5 लाख शेयर खरीदे हैं।

संबंधित आलेख:राकेश झुनझुनवाला के स्टार हेल्थ इनश्योरेंस के शेयर में करीब एक माहिने के बाद तेजी आई​​​

सिंगर इंडिया पर एक नज़र

सिंगर इंडिया का शेयर 17 अगस्त, बुधवार को 19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.95 रुपए पर पहुंचा। जबकि मंगलवार को इसमें 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। पिछले 52 सप्ताह में इसकी अधिकतम कीमत 29 अक्टूबर, 2021 को 91.50 रुपए रही थी। 20 जून, 2022 को इसकी कीमत घटकर 38.10 रुपए हो गई जो पिछले 52 सप्ताह में इसकी सबसे कम कीमत थी। सिंगर इंडिया सिलाई मशीन, उससे जुड़े पुर्जे और घरेलू अप्लायंसेज के व्यवसाय से जुड़ी है। हाल के परिणामों से पता चला है कि 243 प्रतिशत तेजी के साथ कंपनी को 96 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में इसका शुद्ध लाभ केवल 28 लाख रुपए था। इस दौरान कंपनी की बिक्री भी 109.53 करोड़ रुपए यानी लगभग 50 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने सिंगर इंडिया के शेयर की कीमत में 80 प्रतिशत तेजी आई थी। जबकि पिछले छह महीने में इसमें 38 प्रतिशत और 2022 में अब तक करीब 30 प्रतिशत तेजी आई है।

संबंधित आलेख:राकेश झुनझुनवाला के पास स्टॉक इंडियन होटल्स ने 20 वर्षों में 15% CAGR दिया​​​

 ​राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक

संवादपत्र

संबंधित लेख