- Date : 26/09/2018
- Read: 4 mins
ये प्रसिद्ध महिलाएं आज कई तरह के व्यवसाय चला रही हैं और वे जानती हैं कि व्यापार कैसे करना है।

प्रसिद्ध हस्ती होने का मतलब यह नहीं है कि वे जिंदगी में दूसरी चीजों में सफल नहीं हो सकते। ऐसी बहुत सी भारतीय हस्तियां हैं जिन्होंने अपनी प्रसिद्धि के बावजूद दूसरी चीजों में हाथ आज़माया है। अधिकतर मामलों में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बाहर जाकर कुछ करने का सोचा और अपने अंदर के व्यवसायी को एक नई पहचान दी।
आईए कुछ महिला हस्तियों पर नज़र डालतें हैं जिन्होंने व्यापार में भी खासी सफलता हासिल की।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी को इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल) की राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ाव के लिए जाना जाता है लेकिन वह कई तरह के व्यवसायों में भी शामिल रही हैं। बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को यूनाइटेड किंगडम के रियल्टी शो ‘बिग ब्रदर’ के वर्ष 2007 के सीजन की विजेता होने के कारण अलग पहचान मिली। वह मुंबई में आयोसिस नाम की स्पा श्रंखला की मालिक हैं। एक सुपर-फिट अभिनेत्री की छवि को देखते हुए उन्होंने अपनी फिटनेस श्रंखला की डीवीडी भी बाजार में उतारी । वर्ष 2007 में उन्होंने अपना पर्फ्यूम ब्रांड एस2 बाजार में उतारा। इसके अलावा उनके कारोबार में रियल एस्टेट से जुड़ा एक पोर्टल, एक प्रोडेक्शन कंपनी, एक क्लब, और गोल्ड बुलियन और ज्वेलरी के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी शामिल है।
सुष्मिता सेन
क्या आप जानते हैं कि पूर्व मिस यूनिवर्स दुबई में एक ज्वेलरी रिटेल स्टोर की मालिक हैं? उन्होंने खुद यह माना है कि अब वे अपना अधिकतर समय, ऊर्जा, और संसाधन अपने व्यापार को बढ़ाने में लगाती हैं। एक प्रसिद्ध हस्ती होने के नाते व्यापार करने पर कैसा लगता है, यह पूछने पर सुष्मिता ने कहा, “बाहर की दुनिया बहुत कठिन है और अगर मुझे कोई प्रोजेक्ट हासिल करना होता है तो मैं भी किसी दूसरे व्यवसायी की तरह ही काम करती हूँ- मैं अपना रिसर्च करके उसके बारे में प्रेजन्टेशन बनाती हूँ।उसके बाद मैं और मेरी टीम मिलकर प्रेजन्टेशन को संबंधित लोगों के सामने रखते हैं। कभी हमें प्रोजेक्ट हासिल होता है और कभी नहीं.. लेकिन क्या जिंदगी ऐसी ही नहीं है?” अब वह अपनी कंपनी सेंसेजाँ के अंतर्गत होटल और स्पा श्रंखला खोलना चाहती हैं।
माधुरी दीक्षित - नेने
कौन जानता था कि बेशकीमती मुस्कराहट बिखेरने वाली यह खूबसूरत कलाकार व्यापार भी करना जानती है? माधुरी दीक्षित-नेने ने नृत्य को लेकर उनके प्यार को एक नया मुकाम दिया और एक ऑनलाइन डांस एकेडमी शुरू की, जिसे उन्होंने ‘डांस विद माधुरी’ नाम दिया। उन्होंने नृत्य सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों कि सहायता के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने व्यापार की दुनिया में आत्मविश्वास से भरा एक और कदम उठाते हुए मैड्ज नाम से कपड़ों के ब्रांड की भी शुरूआत की। फिटनेस स्टार्टअप गोकी में भी उन्होंने निवेश किया है।
ट्विंकल खन्ना
भले ही ट्विंकल खन्ना ने एक बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर करियर की शुरूआत की हो लेकिन आज उन्हें मिसेज फनीबोन्स के नाम से ज्यादा जाना जाता है। उन्होंने मिसेज फनीबोन्स के नाम से किताब लिखी थी। अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाने वाली ट्विंकल खन्ना एक प्रोडक्शन हाउस की मालिक होने के साथ ‘द व्हाइट विडो’
(टीडब्ल्यूडब्लयू) नाम के इंटीरियर डिजाइन स्टोर की सह-मालिक भी हैं। हाल ही उन्होंने निर्माता के तौर पर फिल्म ‘पैडमैन’ को बनाया था। इस फिल्म में उनके पति अक्षय कुमार प्रमुख भूमिका में थे।
गुल पनाग
गुल पनाग को ‘डोर’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है। इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से बहुत सराहना मिली थी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि गुल पनाग अदाकारा होने के साथ एक कारोबारी भी हैं। फिटनेस के प्रति दीवानगी होने के कारण पनाग ने इसी क्षेत्र में कुछ करने का सोचा और मोबीफिट नाम के स्टार्टअप से जुड़ी। मोबीफिट फिटनेस से जुड़े एप्स बनाता है। वर्ष 2015 में वह मोबीफिट की सह-संस्थापक बनी। मोबीफिट की चीफ फिटनेस ऑफिसर होने के नाते वह तकनीक और फिटनेस के मेल को कई तरह के एप्स के रूप में सामने ला रही हैं।
ये सभी महिलायें आपको एक सफल व्यवसायी बनने के कुछ गुर तो जरूर सिखा सकती हैं!