- Date : 16/03/2023
- Read: 2 mins
सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने से क्या भारत में नौकरियों पर आने वाला है संकट? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स।

SVB Bank Impact on India: टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए प्रमुख डिपॉजिटरी सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) पिछले हफ्ते जैसे ही बंद हुआ वैसे ही दुनियाभर के बैंकिंग सेक्टर में कोहराम मच गया। एसवीबी बैंक के जमाकर्ता अपनी रकम पाने के लिए बेचैन हो उठे। हालांकि अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि किसी का पैसा नहीं डूबेगा और बैंक में जिसका भी जितना पैसा था उसे वो पूरा पैसा मिल जाएगा। सिलिकॉन वैली बैंक बंद होने के बाद ये चर्चा चल पड़ी है कि क्या इससे भारतीय बैंकिंग कारोबार या नौकरियों पर असर पड़ने वाला है या नहीं?
एसवीबी यूएस-इंडियन मार्केट में काम कर रहे कारोबारियों के लिए एक प्रमुख बैंक था जो कर्ज देता था। कहा जा रहा है कि एसवीबी बैंक के डूबने से कई कंपनियों को इससे अपने खर्च में कटौती करनी होगी। इससे कंपनियों में छंटनी करने या काम को बंद करने की नौबत भी आ सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, बैंक के दिवालिया होने से कई दूरगामी परिणाम सामने आ सकते हैं।
भारत में पूंजी निवेश होगी प्रभावितः रामित अरोड़ा
डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म Biz2X के सह-संस्थापक और अध्यक्ष रामित अरोड़ा का मानना है कि भारतीय फाइनेंसिंग सिस्टम इस फैसले से काफी हद तक प्रभावित हो सकती है क्योंकि जो निर्यातक अमेरिकी बाजार पर निर्भर हैं, इससे उनके कारोबार में मंदी दिखाई देने लगेगी।
उन्होंने आगे कहा कि इससे जॉब ग्रोथ नहीं होगी और उनके बैंकों को कर्ज चुकाने की क्षमता भी प्रभावित होगी। इससे भारत में आनेवाली पूंजी निवेश में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि हालांकि जमाकर्ताओं को पैसा वापस मिलना शुरू हो गया है, लेकिन इससे भी बड़ी समस्या यह है कि स्टार्टअप को लोन नहीं मिल सकेगा।