- Date : 07/09/2022
- Read: 3 mins
शेयर बाजार में होनेवाले उतार-चढ़ाव के दौरान भी टाटा ग्रुप के पाँच शेयरों ने मोटा मुनाफा कमाया।

TATA Group Shares: शेयर बाजार में बीते छह महीनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन इन हालातों में भी टाटा ग्रुप के शेयरों ने मजबूती बनाए रखी। ग्रुप के पाँच ऐसे शेयर हैं जिन्होंने इस दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और अपने निवेशकों को ढेर सारा मुनाफा कमाने का मौका दिया। इनमें प्रमुखता से शामिल हैं टाटा पावर और ट्रेंट लिमिटेड के स्टॉक। टाटा केमिकल और मोटर्स ने भी अपने शेयरधारकों को अच्छा मुनाफा दिया। नीचे इन्हीं पाँच शेयरों की जानकारी दी जा रही है जिन्होंने बाजार के कठिन समय में भी अपने निवेशकों को मालामाल बनाया।
1.टाटा पावर
टाटा पावर कंपनी के शेयर की कीमत में पिछले छह महीनों में 12% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। शेयर अपने छह महीने पहले के भाव ₹216 से उछलकर ₹244 के स्तर पर पहुँच गया। बाजार के इस मुश्किल भरे दौर के दौरान भी इस शेयर ने अपने निवेशकों को लाभ पहुँचाया और अपनी कीमतों में 6.90% की तेजी बनाई।
2.ट्रेंट लिमिटेड
टाटा पावर के साथ ही ट्रेंट लिमिटेड कंपनी के शेयर ने भी अपनी कीमतों में जबरदस्त सुधार किया और पिछले छह महीनों के अंदर ही इसकी कीमत में ₹341 की बढ़ोतरी हुई। छह महीने पहले कंपनी के स्टॉक की कीमत ₹1064 प्रति यूनिट थी, जो कि बढ़कर ₹1400 प्रति यूनिट के स्तर तक पहुँच गई। इसका सीधा मतलब यह हुआ कि जिस निवेशक ने छह महीने पहले इसमें निवेश किया होगा, उसे आज लगभग 32% तक का रिटर्न प्राप्त हुआ होगा।
संबंधित आलेख: 13 गुना उछला टाटा कंपनी का प्रॉफिट, राकेश झुनझुनवाला को बनाया था 'बिग बूल' इसी शेयर ने
3.टाटा केमिकल लिमिटेड
टाटा ग्रुप के इस शेयर ने बाजार के इस उतार-चढ़ाव के दौरान, अपनी जगह 30% से अधिक रिटर्न देनेवाली कंपनियों की सूची में दर्ज कराई है। इन छह महीनों में कंपनी के शेयरों की कीमत में 17% की बढ़ोतरी हुई। वहीं कंपनी ने अपने पोज़ीशनल निवेशकों के लिए 32% का रिटर्न कमा कर दिया। देखा गया है कि इस कंपनी के शेयरों पर किसी निवेशक ने महीने भर पहले भी किस्मत आजमाई होगी तो उसे आज लाभ ही मिला होगा।
4.टाटा कंज्यूमर
टाटा ग्रुप के इस शेयर ने अपने शेयरधारकों के लिए गत छह महीनों की अवधि में 35% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर की कीमत ₹659 से उछलकर ₹830 के स्तर पर पहुँच गई है। पिछले एक महीने भर के अंदर ही इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को 5.29% की दर से रिटर्न दिया है।
5.टाटा मोटर्स
यह शेयर बीते एक महीने में अपने प्रदर्शन की तेजी बनाए रखने में सफल नहीं रहा लेकिन छह महीने का प्रदर्शन देखें तो टाटा मोटर्स में 16.66% की तेजी आई है। शेयर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है और ₹394 प्रति शेयर से उछलकर ₹459 प्रति शेयर के स्तर पर पहुँच गया है। हालांकि, बीते महीने के औसत प्रदर्शन के बाद कंपनी के शेयर में 2% की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: एक लाख को 39 लाख कर दिया टीटीएमएल के शेयर ने