- Date : 15/07/2023
- Read: 2 mins
आम आदमी की थाली से टमाटर दूर होता जा रहा है। टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। जल्द ही टमाटर की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच सकती है।

Tomato Price Hike: पिछले दो हफ्तो में टमाटर के दाम में 300 प्रतिशत की तेजी की वजह से लोगों की थाली से टमाटर गायब हो रहा है। लोकलसर्कल्स के सर्वे के मुताबिक 68 प्रतिशत परिवारों ने टमाटर की खपत को कम से बहुत कम कर दिया है जबकि 14 फीसदी लोगों के घर में टमाटर आना ही बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि देश के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से टमाटर के दाम में बढोतरी हुई है। ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें 300 रुपये किलो तक पहुंचने वाली है।
टमाटर की कीमतों में पिछले दो से तीन हफ्तों में भयंकर तेजी आई है। जून के आखिरी दिनों तक टमाटर 20 से 30 रुपये किलो मिल रहे थे। फिर अचानक कीमतें 100 रुपये के पार चली गई। फिलहाल अच्छी क्वालिटी के टमाटर 220 रुपये किलो मिल रहे हैं। वहीं थोड़े दबे हुए टमाटर 180 रुपये से 200 रुपये किलो तक बिक रहे हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार को दखल देना पड़ रहा है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन पर 90 रुपये किलो टमाटर बेच रहा है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में टमाटर ही नहीं बल्कि सब्जियों के दाम में भी बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। घीया-तोरी, टिंडा, भिंडी किसी भी सब्जी को उठाकर देख लीजिए आपको उसकी कीमत का अंदाजा हो जाएगा।