- Date : 27/06/2023
- Read: 2 mins
पिछले एक हफ्ते में टमाटर की कीमतों मे जोरदार बढोतरी देखने मिली है। देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमत सौ रुपये किलो के स्तर को पार कर गई है।

Tomato Price: पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा किसी चीज की कीमत बढ़ी है तो वो है टमाटर। पिछले हफ्ते तक जो टमाटर 25 से 30 रुपये किलो मिल रहा था वो अचानक 100 रुपये किलो के पार चला गया है। माना जा रहा है कि मौसम की अनिश्चितता की वजह से टमाटर के रेट में जबर्रदस्त इजाफा हुआ है। देश के सभी बड़े शहरों में टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो के स्तर को पार कर गई है। राजधानी दिल्ली में टमाटर कहीं 80 तो कहीं 100 रुपये किलो मिल रहा है। दिल्ली के पॉश इलाकों में टमाटर 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में भी टमाटर ने शतक लगा दिया है। यहां भी टमाटर 100 रुपये किलो बिक रहा है।
देश के आईटी हब बैंगलोर में टमाटर की कीमत 125 रुपये किलो तक पहुंच गई है जो पिछले हफ्ते तक चालीस रुपये किलो हुआ करती थी। बेंगलुरु के स्थानीय लोगों के मुताबिक टमाटर पिछले हफ्ते तक 30 रुपये किलो था, फिर कीमत 50 रुपये किलो हुई, फिर 100 रुपये और अब ये 125 रुपये किलो बिक रहा है। कोलार की एपीएमसी मंडी देश के सबसे बड़े व्यापारिक केंद्रों में से एक है। यहां सोमवार को टमाटर की 15 किलो की क्रेट 1080 से 1100 रुपये तक बेची गई। दरअसल बताया जा रहा है कि मई में टमाटर की कीमत 3 से 5 रुपये किलो तक हो गई थी जिसके बाद किसानों ने टमाटर को हटाकर बीन्स उगाना शुरू किया क्योंकि बीन्स में प्रॉफिट ज्यादा है। नतीजा ये हुआ कि टमाटर की शॉर्टेज हो गई और टमाटर की कीमत आसमान छूने लगी।
देश के बाकी हिस्सों का भी यही हाल है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान हर जगह टमाटर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। थोक में ही टमाटर 80 रुपये किलो तक बिक रहा है तो खुदरा मूल्य 100 रुपये किलो तक पहुंचना लाजमी है।