Top 10 Tax Paying Companies: These are the top 10 Indian companies which filled the treasury of the government in hindi

मार्केट कैप द्वारा भारत की सबसे बड़ी कंपनी जिसने सबसे ज्यादा टैक्स दिया है वो है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज जिसने वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा 20,713 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में भुगतान किया है। 

Top 10 Tax Paying Companies

Top 10 Tax Paying Companies: कई कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 बेहतरीन साबित हुआ जिसमें कंपनी ने कई गुना प्रॉफिट कमाया। कमाई के ये आंकड़े टैक्स से पता चलते हैं क्योंकि कंपनियों ने इस दौरान टैक्स के रूप में अच्छी खासी रकम जमा की है। इन कंपनियों में बैंकिंग कंपनियां भी शामिल हैं। मार्केट कैप द्वारा भारत की सबसे बड़ी कंपनी जिसने सबसे ज्यादा टैक्स दिया है वो है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज जिसने वित्त वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा 20,713 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में भुगतान किया है। 

रिलायंस के बाद बारी आती है दो बड़े बैंकों की जिसमें भारतीय स्टेट बैंक ने 17,649 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक ने 15,350 करोड़ रुपये टैक्स दिया है। इसके अलावा टाटा स्टील लिमिटेड प्री प्रॉफिट इनकम का 55.72% टैक्स के तौर पर भुगतान कर सबसे आगे है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने टैक्स राइट-ऑफ के कारण नेगेटि टैक्स की सूचना दी है। दो कंपनियों ने प्रॉफिट बिफोर टैक्स के तौर पर 5 फीसदी से कम टैक्स दिया है। इनमें अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंफोसिस, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रियालंस इन दस टॉप भारतीय कंपनियों में शामिल है जिसने सरकार के खजाने में सवा लाख करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर दिए हैं।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget