- Date : 20/03/2023
- Read: 2 mins
अमेरिका के बाद यूरोप के बैंकिंग सेक्टर में मंदी की आहट के बीच यूएसबी बैंक ने क्रेडिट सुइस बैंक को खरीदने का एलान किया है।

UBS to Acquire Credit Suisse: ग्लोबल बैंकिंग इंडस्ट्री में मंदी की आहट के बीच खबर खबर है कि स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक का यूबीएस बैंक अधिग्रहरण करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सौदा 3.23 अरब डॉलर में तय हुआ है। स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति ने खुद यूबीएस बैंक द्वारा 167 साल पुराने क्रेडिट सुइस बैंक अधिग्रहण की सूचना दी। हालांकि ग्लोबल बैंकिंग संकट को देखते हुए निश्चित तौर पर ये राहत भरी खबर है।
दरअसल क्रेडिट सुइस जो दुनियाभर के शीर्ष बैंकों में गिना जाता है। क्रेडिट सुइस को स्विटजरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक माना जाता है। पिछले दिनों अमेरिका में सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के दिवालिया होने की खबर ने ग्लोबल बैंकिंग सेक्टर में खलबली मचा दी थी। बैकिंग सेक्टर में आई इस मंदी का असर यूरोपीय बैंकों पर भी दिखना शुरू हो गया। जैसे ही जानकारी सामने आई कि क्रेडिट सुइस की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है वैसे ही बैंक के शेयर गिरने शुरू हो गए। एक दिन में क्रेडिट सुईस के 25 फीसदी से ज्यादा शेयर गिर गए।
यूरोप में बैंकिंग संकट गहराता उससे पहले स्विटजरलैंड के यूनियन बैंक ने क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण का एलान कर दिया। खबर है कि यूनियन बैंक क्रेडिट सुइस के 5.4 अरब डॉलर के घाटे को भी उठाने को तैयार है।
क्रेडिट सुइस में उस वक्त ज्यादा गहरा गया जब ग्रुप के सबसे बड़े इनवेस्टर सउदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वो अब क्रेडिट सुइस में और निवेश नहीं करेंगे। इस खबर के सामने आते ही यूरोपीय बैंकिंग सेक्टर में उथल पुथल मच गई और जमकर बिकवाली होने लगी। क्रेडिट सुइस को बचाने के लिए रातों रात स्विस सरकार ने हस्तक्षेप किया और यूबीएस बैंक के जरिए क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण कराने का रास्ता साफ हो गया।
UBS to Acquire Credit Suisse: ग्लोबल बैंकिंग इंडस्ट्री में मंदी की आहट के बीच खबर खबर है कि स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक का यूबीएस बैंक अधिग्रहरण करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सौदा 3.23 अरब डॉलर में तय हुआ है। स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति ने खुद यूबीएस बैंक द्वारा 167 साल पुराने क्रेडिट सुइस बैंक अधिग्रहण की सूचना दी। हालांकि ग्लोबल बैंकिंग संकट को देखते हुए निश्चित तौर पर ये राहत भरी खबर है।
दरअसल क्रेडिट सुइस जो दुनियाभर के शीर्ष बैंकों में गिना जाता है। क्रेडिट सुइस को स्विटजरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक माना जाता है। पिछले दिनों अमेरिका में सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के दिवालिया होने की खबर ने ग्लोबल बैंकिंग सेक्टर में खलबली मचा दी थी। बैकिंग सेक्टर में आई इस मंदी का असर यूरोपीय बैंकों पर भी दिखना शुरू हो गया। जैसे ही जानकारी सामने आई कि क्रेडिट सुइस की हालत भी कुछ अच्छी नहीं है वैसे ही बैंक के शेयर गिरने शुरू हो गए। एक दिन में क्रेडिट सुईस के 25 फीसदी से ज्यादा शेयर गिर गए।
यूरोप में बैंकिंग संकट गहराता उससे पहले स्विटजरलैंड के यूनियन बैंक ने क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण का एलान कर दिया। खबर है कि यूनियन बैंक क्रेडिट सुइस के 5.4 अरब डॉलर के घाटे को भी उठाने को तैयार है।
क्रेडिट सुइस में उस वक्त ज्यादा गहरा गया जब ग्रुप के सबसे बड़े इनवेस्टर सउदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वो अब क्रेडिट सुइस में और निवेश नहीं करेंगे। इस खबर के सामने आते ही यूरोपीय बैंकिंग सेक्टर में उथल पुथल मच गई और जमकर बिकवाली होने लगी। क्रेडिट सुइस को बचाने के लिए रातों रात स्विस सरकार ने हस्तक्षेप किया और यूबीएस बैंक के जरिए क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण कराने का रास्ता साफ हो गया।