Veteran investor bought shares of Best Agrolife

पिछले 5 साल में बेस्ट एग्रोलाइफ के 18 रुपए शेयरों की कीमत 1200 के पार पहुंची।

इन शेयरों ने दिया 6500 प्रतिशत से अधिक रिटर्न

Best Agrolife: बेस्ट एग्रोलाइफ कीटनाशकों और कृषि-रसायनों की एक कंपनी है। इस कंपनी ने पिछले पाँच सालों में अपने निवेशकों को 6500 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा दिया है। कंपनी के जिन शेयरों की कीमत मात्र 18 रुपए थी, वही शेयर इस समय 1200 को भी पार कर गये हैं। शेयर बाजार के जानेमाने निवेशक आशीष कचौलिया ने बेस्ट एग्रोलाइफ के इस मल्टीबैगर एग्रीकल्चर स्टॉक में तीन लाख से अधिक शेयर खरीदे हैं। इन शेयरों की कीमत के और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: 13 गुना उछला इस कंपनी का प्रॉफिट, इसी शेयर ने बनाया था 'बिग बूल' राकेश झुनझुनवाला को

बेस्ट एग्रोलाइफ के अबतक के प्रदर्शन पर एक नज़र

कीटनाशकों और कृषि-रसायनों को बनानेवाली कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयरों की कीमत 1 सितंबर 2017 को, बीएसई में केवल 18.15 रुपए थी। आज यानी 1 सितंबर 2022 को, उसी कंपनी के शेयर बीएसई में 1240 रुपए कर कारोबार कर रहे हैं। इन पाँच सालों के दौरान कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को करीब 6721 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। अगर किसी निवेशक ने पाँच साल पहले कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए लगाए हों और पाँच साल तक अपना निवेश बनाए रखा हो तो आज वह रकम बढ़कर 68.31 लाख रुपए हो गई होगी। 

बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर अब तक अपने निवेशकों को 7760 प्रतिशत के करीब मुनाफा दे चुके हैं। 29 अप्रैल 2016 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों की कीमत मात्र 15.74 रुपए थी। और अब, 1 सितंबर 2022 को यही कीमत 1240 रुपए है। पिछले 52 हफ्ते में कंपनी के शेयरों की सबसे अधिक कीमत 1399.70 रुपए रही है जबकि इन 52 हफ्तों में कंपनी के शेयरों की न्यूनतम कीमत 711.90 रुपए रही है। इस तरह केवल पाँच साल में ही एक लाख रुपए के शेयर 68 लाख रुपए के हो गए हैं। इस मल्टीबैगर स्टॉक ने उम्मीद से अधिक मुनाफा दिया है। 

जानेमाने निवेशक आशीष कचौलिया को शेयर बाजार में 'बिग व्हेल' के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बेस्ट एग्रोलाइफ के 3.18 लाख शेयर खरीदे है। कचौलिया ने 30 अगस्त 2022 को, 940.88 रुपए प्रति शेयर के बाजार दर पर, एक थोक सौदे में कुल 318000 शेयर खरीदे और इस मल्टीबैगर एग्रो स्टॉक में 29,91,99,840 रुपए का निवेश किया है। इस निवेश के बाद शेयरों की कीमत में और उछाल आने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें: टीटीएमएल के शेयर ने एक लाख को 39 लाख कर दिया

बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget