Who is Diva Jaimin Shah Know who is Gautam Adani Daughter in Law and Jeet Adani Finance Diva Jaimin Shah hindi

गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने रविवार को सी.दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह से सगाई की

Who is Diva Jaimin Shah

Who is Diva Jaimin Shah: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद मुश्किलों में उद्योगपति गौतम अडानी के घर खुशियां आई हैं। गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने रविवार को सी.दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दीवा जैमिन शाह से सगाई की। सगाई कार्यक्रम प्राइवेट रखा गया जिसमें परिवार और कुछ खास लोग ही शामिल हुए। सगाई की रस्म अहमदाबाद में पूरी की गई। जैमिन शाह गुजरात के बड़े हीरा व्यापारी हैं वहीं गौतम अडानी को कौन नहीं जानता। 

कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू दीवा?

जीवा जैमिन शाह के बारे में काफी कम जानकारी है। कहा जा रहा है कि दीवा बिजनेस में अपने पिता का हाथ बंटाती हैं। वहीं जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से पढ़ाई की है और अब वो अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हो चुके हैं। ये लव मैरिज है या अरेंज मैरिज इस बारे में अबतक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि हाल ही में मुकेश अंबानी ने भी अपने बेटे अनंत अंबानी की सगाई बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से की थी जो अपने पिता का व्यापार संभालती हैं। इसके अलावा वो ट्रेंड क्लॉसिकल ड्रांसर भी हैं। देश की दो शक्तिशाली बिजनेस फैमिली में बहू आने वाली है।

इन दिनों गौतम अडानी मुश्किलों में हैं क्योंकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के कई शेयर धराशाही हुए। हालांकि इनमें रिकवरी हो रही है लेकिन अडानी ग्रुप को अपने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

संवादपत्र

संबंधित लेख