- Date : 17/06/2023
- Read: 2 mins
गौर गोपाल दास साधु होने के साथ-साथ लाइफस्टाइल कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। गौर गोपाल दास ने हेवलेट पैकर्ड में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की।

Who is Gaur Gopal Das: इन दिनों सोशल मीडिया पर गौर गोपाल दास के कई वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं। गौर गोपाल दास साधु होने के साथ-साथ लाइफस्टाइल कोच और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के सदस्य गौर गोपाल दास का जन्म महाराष्ट्र के वंबोरी शहर में हुआ था। उन्होंने कुसरो वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया। गौर गोपाल दास ने हेवलेट पैकर्ड में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की।
लेकिन उनका ध्यान आध्यात्म की तरफ ज्यादा था लिहाजा उन्होंने संन्यासी बनने के लिए 1996 में नौकरी छोड़ दी। बाद में वो इस्कॉन में शामिल हो गए और उन्हें नया नाम दिया गया गौर गोपाल दास। उन्होंने प्राचीन दर्शन का गहन अध्ययन किया और समकालीन मनोविज्ञान को उससे कनेक्ट किया और इस तरह वो लाइफ कोच बन गए। तब से गौर गोपाल दास दुनियाभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, कॉर्पोरेट इवेंट और पब्लिक स्पीकिंग कर रहे हैं। गौर गोपाल दास ने संयुक्त राष्ट्र के अलावा तीन बार ब्रिटिश पार्लियामेंट में भी अपनी बात रखी है। साल 2018 में गौर गोपाल दास की एक किताब एनर्जाइज़ योर माइंड: ए मॉन्क्स गाइड टू माइंडफुल लिविंग' आई जो ये बताती है कि दिमाग कैसे काम करता है।
गौर गोपाल दास को दुनिया में लाखों की संख्या में लोग सुनते हैं और उनको अपना गुरु मानते हैं। उनके ऐसे ही एक भक्त हैं यशोवर्धन बिड़ला। बिड़ला ग्रुप के प्रमुख यशोवर्धन बिड़ला जिन्हें यश बिड़ला के नाम से भी जाना जाता है। 1967 को मुंबई में अशोक बिड़ला और सुनंदा बिड़ला के घर यश बिड़ला का जन्म हुआ। 1990 में एक कार एक्सिडेंट में यश बिड़ला ने अपने माता-पिता और बहन को खो दिया।
यश बिड़ला ने परिवार के साथ-साथ पिता के व्यापार को भी संभाला। यश बिड़ला ने अमेरिका के एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की। यश बिड़ला आध्यात्मिक शख्स हैं। यश बिड़ला गौर गोपाल दास को अपना आध्यात्मिक गुरू मानते हैं।