- Date : 07/06/2023
- Read: 2 mins
इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार एस ने हाल ही में ब्रायन हम्फ्रीज की जगह नए सीईओ के तौर पर आईटी कंपनी कॉग्निजेंट का पदभार संभाला है। सैलरी पैकेज को लेकर चर्चा में बने हैं रवि कुमार।

Who is Ravi Kumar S: दुनिया की जानी-मानी टेक दिग्गज कंपनी इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार एस ने हाल ही में ब्रायन हम्फ्रीज की जगह नए सीईओ के तौर पर आईटी कंपनी कॉग्निजेंट का पदभार संभाला है। रवि कुमार एस पहले भी अपने सैलरी पैकेज को लेकर चर्चा में रहे हैं। कहा जाता है कि 2020 में रवि कुमार एस का सैलरी पैकेज मुकेश अंबानी के सैलरी पैकेज से भी चार गुना ज्यादा था।
रवि कुमार एस ने भाभा परमाणु रिसर्च सेंटर में परमाणु वैज्ञानिक के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद 2016 में उन्होंने इंफोसिस के अध्यक्ष बने। जनवरी में रवि कुमार एस ने कॉग्निजेंट के साथ काम करना शुरू किया। इंफोसिस से पहले उन्होंने प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, ओरेकल, सैपिएंट और कैम्ब्रिज टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ भी काम किया है। रवि कुमार एस न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स और यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा ट्रांसयूनियन, डिजीमार्क और इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के बोर्ड में भी शामिल हैं।
रवि कुमार एस की शिक्षा
रवि कुमार एस ने शिवाजी विश्वविद्यालय से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रवि कुमार एस को 2023 में कॉग्निजेंट ज्वाइन करने पर लगभग 6 करोड़ रुपये का बोनस मिला। इसके अलावा उन्हें सालाना $7 मिलियन (लगभग 57 करोड़ रुपये) बतौर सैलरी दी जाती है। यह रकम 2020 में मुकेश अंबानी की कमाई (15 करोड़ रुपये) से लगभग चार गुना है। इतना ही नहीं रवि कुमार एस को $5 मिलियन (लगभग 41 करोड़ रुपये) का स्टॉक रिटर्न भी मिला है।