Work From Office: Google plans to include office attendance hybrid working as performance reviews in hindi

दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने को लेकर धीरे-धीरे सख्त हो रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि ऑफिस अटेंडेंस अब आपके केआरए (पर्फार्मेंस रिव्यू) का हिस्सा होगी। 

Work From Office

Work From Office: कोविड महामारी लगभग खत्म हो चुकी है और अब कंपनियां चाहती हैं कि पहले की तरह कर्मचारी ऑफिस से काम करें। यही वजह है कि वर्क फ्रॉम होम का कल्चर धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने को लेकर धीरे-धीरे सख्त हो रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि ऑफिस अटेंडेंस अब आपके केआरए (पर्फार्मेंस रिव्यू) का हिस्सा होगी। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने कर्मचारियों को मेल भेजकर वर्क फ्रॉम ऑफिस की पॉलिसी का विस्तार से जिक्र किया है। गूगल की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर फियोना सिस्कोनी ने एक मेमो जारी कर कहा है कि जो कर्मचारी ऑफिस से दूर पर्मानेंट वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं वो अपवाद है। गूगल ने अपनी वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को बदल दिया है जिसे कोरोना के समय लागू किया गया था। इस दौरान  कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी गई थी। 

अप्रैल 2022 में गूगल ने अपने कर्मचारियों को मेल के जरिए बताया था कि उन्हें हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस से काम करना होगा। अब गूगल ने एक और नीति बनाई है जिसके मुताबिक ऑफिस से काम करना आपकी पर्फारमेंस का हिस्सा होगा। मेल में कहा गया है कि कंपनी उन कर्मचारियों को मेल के जरिए लगातार रिमाइंडर भेजेगी जो कर्मचारी ऑफिस नहीं आ रहे हैं। इससे पहले फरवरी में गूगल ने क्लाउड कर्मचारियों को डेस्क शेयर करने और हफ्ते में दो-तीन बार ऑफिस आने को कहा था। 

गौरतलब है कि जनवरी में अल्फाबेट ने सबसे बड़ी कॉस्ट कटिंग ड्राइव चलाते हुए अपने टोटल मैनपावर का 6 फीसदी कम करते हुए 12000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया था। अब दिग्गज टेक कंपनी कर्मचारियों को ऑफिस वापस बुला रही हैं। पिछले हफ्ते मेटा ने कर्मचारियों से कहा था कि वो उम्मीद करते हैं कि कर्मचारी कम से कम हफ्ते में तीन दिन दफ्तर आएं।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget