Zomato Share Price: Despite Boycott Zomato trend on Twitter Zomato share price hits 52-week high in hindi

जोमैटो का शेयर 52 वीक हाई पर बना हुआ है। गुरूवार को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 52 वीक हाई 76.30 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।

Zomato Share Price

Zomato Share Price: पिछले दिनों कचरा वाले विज्ञापन को लेकर भयंकर ट्रोल हुए जोमैटो के लिए अच्छी खबर है। जोमैटो का शेयर 52 वीक हाई पर बना हुआ है। गुरूवार को बीएसई पर जोमैटो का शेयर 52 वीक हाई 76.30 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। आज शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही जोमैटो के शेयर ने फिर रफ्तार पकड़ी और अब ये 77.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नए वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरूआत से ही शेयर बाजार के बुल्स जोमैटो के शेयरों को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यही वजह है कि विवाद के बावजूद जोमैटो का शेयर रॉकेट बना हुआ है। 

दरअसल पिछले दिनों विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जोमौटो ने एक विज्ञापन जारी किया था जिसमें उसने लगान फिल्म के कैरेक्टर कचरा के जरिए रीसाइकलिंग को दिखाने की कोशिश की थी। इसे लोगों ने दलित विरोधी विज्ञापन के तौर पर देखा और ट्विटर पर #BoycottZomato ट्रेंड करने लगा। हालांकि बाद में जोमैटो ने वो विज्ञापन हटा लिया और लोगों से इस विज्ञापन के लिए और लोगों की भावनाओं को जाने-अनजाने आहत करने के लिए माफी मांगी। इसके बावजूद शुक्रवार को ट्विटर पर #BoycottZomato ट्रेंड करता रहा। 

हालांकि निवेशकों को इस ट्रेंड से कोई फर्क नहीं पड़ा और वो जोमैटो के शेयर पर मेहरबान रहे। शुक्रवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही जोमैटो के शेयरों में भारी खरीददारी देखने को मिली। एनएसई पर 75.85 रुपये का इंट्राडे लो बनाने के बाद जोमैटो के शेयरों की कीमत में जोरदार उछाल आया और एनएसई पर जोमैटो के शेयर 77.40 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। गौरतलब है कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के बाद से जोमैटो शेयर की कीमत लगभग 50 रुपये से बढ़कर 77 रुपये शेयर हो गई है। यानी नए वित्तीय वर्ष में जोमैटो के शेयरों में 54 फीसदी का उछाल है।


 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget