- Date : 12/06/2023
- Read: 2 mins
जोमैटो के शेयरों में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी तेजी देखने को मिल रही है। जोमैटो के शेयरों ने सोमवार को कारोबारी सत्र में करीब चार फीसदी की उछाल प्राप्त की और 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के दौरान जोमैटो के शेयर 80 रुपये के ऊपर ट्रेड करते नजर आए।

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयरों में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी तेजी देखने को मिल रही है। जोमैटो के शेयरों ने सोमवार को कारोबारी सत्र में करीब चार फीसदी की उछाल प्राप्त की और 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के दौरान जोमैटो के शेयर 80 रुपये के ऊपर ट्रेड करते नजर आए। गौरतलब है कि 23 जुलाई, 2021 को जोमैटो की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। कंपनी को उस वक्त 9375 करोड़ रुपये जुटाने थे लिहाजा कंपनी ने अपने प्राइमरी ऑफर में अपने शेयरों को 76 रुपये में बेच दिया था। नवंबर 2021 में जोमैटो के शेयर रिकार्ड 161 रुपये तक पहुंचे। हालांकि पिछले साल कम मुनाफा और लिक्विडिटी की कमी के चलते जोमैटो के शेयर भरभराकर गिरे और भाव 40.55 तक आ गया।
हालांकि पिछले तिमाही में मजबूत प्रदर्शन और बेहतर मैनेजमेंट के चलते ब्रोक्रेज फर्म जोमैटो के शेयरों में पॉजिटिविटी देख रही है। जोमैटो के शेयर पिछले एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं जबकि साल 2023 में इनमें अबतक 35 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। Zomato के शेयर सोमवार को लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 80.30 रुपये तक पहुंच गए, शुक्रवार को यही शेयर 77.57 रुपये पर बंद हुआ था।। ये जोमैटो का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी के टोटल मार्केट वेल्यू की बात करें तो ये 70,000 करोड़ रुपये से थोड़ा कम था।
गौरतलब है कि मार्च 2023 की तिमाही में जोमैटो ने 188.20 करोड़ के नुकसान की खबर सार्वनिक की थी। जबकि दिसंबर तिमाहीर में यही घाटा 346.60 करोड़ रुपये और पिछले साल की समान तिमाही में ये घाटा 359.70 करोड़ रुपये था। बाजार के जानकारों का मानना है कि जोमैटो के शेयरों में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।