10 Best investments schemes for retirement fund

यदि रिटायरमेंट नजदीक है तो इन सबसे अधिक रिटर्न देने वाली 10 बेस्ट रिटायरमेंट स्कीमों पर रखें ध्यान।

बेस्ट रिटायरमेंट स्कीम

Best investments schemes for retirement fund: रिटायरमेंट को लेकर सबकी अपनी-अपनी प्लानिंग होती है। ऐसे लोग जो रिटायरमेंट के करीब हैं, वे अपने निवेश को लेकर और अधिक सचेत हो जाते हैं। रिटायरमेंट के बाद अपने मौजूदा फंड को अधिक से अधिक बढ़ाने की इच्छा सभी की होती है। ऐसे में यह सोचना कि बेस्ट रिटायरमेंट फंड क्या होगा, बहुत लाज़मी है। म्यूचुअल फंड कम जोखिम का निवेश है तो एसबीआई के बेनिफिट फंड अच्छे रिटर्न के लिए उपयुक्त हो सकते हैं। आइए जानते हैं 10 बेस्ट रिटायरमेंट स्कीमों के बारे में।

एसबीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फंड 

एसबीआई रिटायरमेंट फंड के 3 प्लान मौजूद हैं:

1. अग्रेसिव प्लान - इस प्लान द्वारा अभी तक 23.37% का रिटर्न मिला है जबकि नियमित योजना में 21.56% का रिटर्न मिलता है। यह प्लान एसएंडपी बीएसई500 टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित है। 

2. अग्रेसिव हाइब्रिड प्लान - एसबीआई के अग्रेसिव हाइब्रिड प्लान से 20.13% का रिटर्न मिला है जबकि इसके नियमित प्लान द्वारा वार्षिक 18.53% रिटर्न मिलता है। यह स्कीम क्रिसिल हाइब्रिड 35+65 एग्रेसिव इंडेक्स पर आधारित है।

3. कंजरवेटिव हाइब्रिड प्लान - एसबीआई के ही क्रिसिल हाइब्रिड 65+35 कंजरवेटिव इंडेक्स पर आधारित प्लान 11.27% का मुनाफा दे चुका है। इस योजना के नियमित प्लान से 10.42% का वर्षिक रिटर्न प्राप्त हुआ है। 

यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम

एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग फंड

इस सेविंग फंड के तहत दो तरह के प्लान जारी किए गए हैं:

1. इक्विटी प्लान- निफ्टी500 टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित यह प्लान 20.12% का मुनाफा दे रहा है। इसके नियमित प्लान में वार्षिक 18.4% से ब्याज मिलता है। 

2. हाइब्रिड इक्विटी प्लान -निफ्टी50 हाइब्रिड कंपोजिट डेट 6:535 इंडेक्स पर आधारित इस प्लान से 17.01% का ब्याज मिला है जबकि स्कीम के नियमित या रेगुलर प्लान के अंतर्गत 15.37% का सालाना रिटर्न प्राप्त हुआ है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल रिटायरमेंट फंड 

इसमें भी बैंक द्वारा जारी किए गए दो प्लान मौजूद हैं: 

1. प्योर इक्विटी प्लान - निफ्टी500 टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित यह प्लान 18.71% का रिटर्न दे रहा है जबकि स्कीम के नियमित प्लान के अनुसार 16.78% का सालाना रिटर्न मिला है। 

2. हाइब्रिड अग्रेसिव प्लान - क्रिसिल हाइब्रिड 35+65 एग्रेसिव इंडेक्स पर आधारित आईसीआईसीआई के हाईब्रिड अग्रेसिव प्लान ने 14.27% का रिटर्न दिया है जबकि योजना के रेगुलर प्लान में वार्षिक 12.39% का रिटर्न मिला है।

टाटा रिटायरमेंट सेविंग मॉडरेट 

इस प्लान के अनुसार 15.35% का मुनाफा मिला है। इस योजना के नियमित प्लान से 14.18% का मुनाफा प्राप्त हुआ है। यह प्लान क्रिसिल हाइब्रिड 25+75 एग्रेसिव इंडेक्स पर आधारित है। 

टाटा रिटायरमेंट सेविंग प्रोग्रेस

निफ्टी500 टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित यह प्लान 15.24% का सालाना मुनाफा दे चुका है जबकि इस योजना के नियमित प्लान से वार्षिक 14.04% रिटर्न मिला है। 

ऐक्सिस रिटायरमेंट सेविंग्स फंड - डायनामिक प्लान 

एक्सिस द्वारा जारी किए गए रिटायरमेंट सेविंग्स फंड के डायनामिक प्लान ने शुरुआत से 12.88% का रिटर्न दिया है जबकि इस योजना के नियमित प्लान से वार्षिक 10.85% रिटर्न मिला है। यह प्लान निफ्टी50 हाइब्रिड कंपोजिट डेट 65:35 इंडेक्स पर आधारित है।

यह जानकारी ग्राहकों की सुविधा के लिए दी गई है निवेश का सुझाव नहीं ग्राहक अपनी सूझबूझ और जानकारों की सलाह से निवेश कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: अटल पेंशन योजना आर्थिक सुरक्षा

Best Retirement Mutual Funds | Pankaj Mathpal

संवादपत्र

संबंधित लेख