Bank holiday in July 2023: Banks to remain closed for 15 days in July Check full list with dates here in hindi

जुलाई महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। यहां जानिए कौन-कौन से दिन बैंक रहेंगे ताकि आपको परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Bank Holiday in July 2023

Bank Holiday in July 2023: जून का महीना लगभग खत्म होने को है और अगला महीना जुलाई आने वाला है। जुलाई में कौन-कौन सी तारीख को बैंक बंद रहेंगे ये आज हम आपको बताने जा रहे हैं ताकि आप अपना जरूरी काम उसी अनुसार प्लान करें। जुलाई 2023 में करीब 15 दिन बैंकों की छुट्टी होगी। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है। बैंक पहले और तीसरे शनिवार को खुलते हैं वहीं दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहे हैं। जुलाई में कुछ दिन छुट्टियां राज्य व्यापी होगी तो कुछ देशव्यापी होगी जिस दौरान सभी बैंक बंद रहेंगे। 

हालांकि इन दिनों बैंक शाखाएं बंद रहेंगी लेकिन बैंकिंग से जुड़ी दूसरी सुविधाएं जैसे मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग चालू रहेगी। आप चाहें तो बैंक की छुट्टी के दिन भी ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं। जुलाई में किस-किस दिन कौन-कौन से मौके पर बैंक बंद रहेंगे चलिए जानते हैं। 

2 जुलाई: रविवार

5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के कारण श्रीनगर, जम्मू में बैंक बंद रहेंगे

6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे

8 जुलाई: दूसरा शनिवार

9 जुलाई: रविवार

11 जुलाई: केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे

13 जुलाई: भानु जयंती के कारण गैंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

16 जुलाई: रविवार

17 जुलाई: यू टिरोट सिंग डे के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे

21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे

22 जुलाई: चौथा शनिवार

23 जुलाई: रविवार

28 जुलाई: आशूरा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे

29 जुलाई: अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद - आंध्र प्रदेश, हैदराबाद - तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और शिमला में मोहर्रम के चलते बैंक बंद रहेंगे।

30 जुलाई: रविवार

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget