Byju Raveendran Speech: Byju Co Founder Byju Raveendran speaks to employees says company will overcome struggles

एजुटेक कंपनी बायजू के को-फाउंडर बायजू रविंद्रन ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी मुद्दों पर बात की और कंपनी का विजन साझा किया।

Byju Raveendran Speech

Byju Raveendran Speech: पिछले कुछ हफ्तों से एक के बाद एक मुश्किलों का सामना कर रही एजुटेक कंपनी बायजू के को-फाउंडर बायजू रविंद्रन ने अपने कर्मचारियों को संबोधित किया है। बायजू रविंद्रन ने कर्मचारियों से कहा है कि कंपनी अपने चुनौतिपूर्ण दौर से जल्द बाहर आएगी। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही प्राफिटेबल हो जाएंगे लिहाजा चिंता करने की कोई बात नहीं है। हाल ही में बायजू के साथ एक के बाद एक विवादों पर बायजू रविचंद्रन ने सफाई दी। उन्होंने तीन बोर्ड मेंबर्स के इस्तीफे और ऑडिटर डिलॉइट के इस्तीफे पर भी बयान दिया। 

बायजू रविंद्रन ने कहा- टीएलबी के साथ लोन बी को लेकर हमारा विवाद खत्म होने के कगार पर है। हमारे बीच सार्थक बातें हो रही है और मुझे उम्मीद है कि कोर्ट के दखल के बिना हम इस विवाद को सुलझा लेंगे। पिछले कुछ महीने हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहे हैं लेकिन हम जल्द ही इससे बाहर निकल जाएंगे।

बायजू के एक कर्मचारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों के मुकाबले हमारी परफॉरमेंस में काफी सुधार आया है। ग्रुप लेवल पर कंपनी मुनाफा कमाने के बेहद करीब है। बायजू रविंद्रन ने तीन बोर्ड मेंबर्स के इस्तीफे को लेकर कर्मचारियों से कहा है कि तीनों बोर्ड मेंबर्स का इस्तीफा आपसी सहमति से हुआ है और इसका ऑडिट से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बायजू दो वजहों से चर्चा में रहा। पहला बायजू के तीन बोर्ड मेंबर्स ने इस्तीफा दे दिया और दूसरा ऑडिट फर्म डिलॉइट ने भी कंपनी का काम छोड़ दिया। बायजू पहले ही अपने लेनदारों की तरफ से अमेरिकी कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget