- Date : 28/06/2023
- Read: 2 mins
भारी वित्तीय संकट का सामना कर रही एजुटेक कंपनी बाजयू पर आरोप लगा है कि वो ऑफर लेटर देने के बावजूद नई रिक्रूटमेंट को 6 महीने के लिए टाल रही है।

BYJUS Defers Offer Letter: एजुटेक कंपनी बायजू के हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने नए कर्मचारियों की ज्वाइनिंग 6 महीने के लिए टाल दी है। बाजयू ज्वाइन करने वाले एक फ्रेशर इंजीनियर के मुताबिक 22 लाख रुपये के पैकेज पर उसे बायजू ने हायर किया था और उसे जून में ज्वाइनिंग करनी थी। कंपनी ने उसकी ज्वाइनिंग पहले अगस्त तक टाली और अब कंपनी की तरफ से कहा जा रहा है कि ज्वाइनिंग जनवरी तक टाल दी गई है।
एक और शख्स के मुताबिक बायजू ने प्रोडक्ट टीम में उसे हायर किया था जिसे 6 महीना टाल दिया गया है। उसका कहना है कि कई लोगों को बायजू की तरफ से ऐसे ही ईमेल गए हैं जिसमें कहा गया है कि ज्वाइनिंग को 6 महीने के लिए टाला जा रहा है।
हालांकि बायजू ने इस तरह की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ज्वाइनिंग डेट आगे बढ़ाना कंपनी की चरणबद्ध तरीके से भर्ती का हिस्सा है। कंपनी के मुताबिक इंजीनियरिंग विभाग में चरणबद्ध तरीके से भर्तियां करना कंपनी की योजना का हिस्सा है ना कि रिक्रूटमेंट को कैंसिल या डिले करना है।
गौरतलब है कि बायजू को इन दिनों काफी मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट आई थी कि कंपनी ने अपने अपने कर्मचारियों के ईपीएफओ अकाउंट में पैसा नहीं डाला है जो वो कर्मचारियों की सैलरी से लगातार काट रही है। इसके अलावा ऑडिटर के बार-बार अनुरोध के बावजूद कंपनी ने अपना फाइनेंशियल डाटा ऑडिटर के साथ साझा नहीं किया जिसके बाद डिलॉइट ने इस्तीफा दे दिया था।