- Date : 28/06/2023
- Read: 2 mins
गूगल मे एक बार फिर छंटनी का दौर शुरू हो चुका है। इस बार गूगल के मैपिंग सर्विस वेज से लोगों की नौकरियां जाएगी।

Google Layoff: गूगल मे एक बार फिर छंटनी का दौर शुरू हो चुका है। इस बार गूगल के मैपिंग सर्विस वेज से लोगों की नौकरियां जाएगी।
Google Layoff: गूगल एक बार फिर नौकरियों में कटौती की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक गूगल अपने मैपिंग सर्विस ऐप वेज से लोगों की नौकरी से निकालने की तैयारी में है। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि वेज अपने मौजूदा विज्ञापन सॉफ्टवेयर को गूगल एडवटाइजिंग टेकनीक में बदल रहा है। इसका परिणाम ये है कि गूगल वेज विज्ञापन बेस्ड नौकरियों को खत्म कर रहा है। हाल ही में गूगल के जियो यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस फिलिप्स ने एक मेल के जरिए कर्मचारियों को सूचित किया कि सेल्स, मार्केटिंग, ऑपरेशंस और एनालिसिस विंग से जॉब कट की संभावना है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने गूगल के हवाले से कहा है कि गूगल ने वेज एडवटाइजर्स के लिए बेहतर लॉन्ग टर्म एक्सपीरियंस के लिए गूगल ने वेज कीम मौजूदा विज्ञापन प्रणाली को गूगल विज्ञापन तकनीक में बदलना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि गूगल ने पिछले साल दिसंबर में वेज को अपने गूगल जियो डिविजन में शामिल करने की घोषणा की थी। इसमें गूगल मैप्स, गूगल अर्थ और स्ट्रीट व्यू जैसी सर्विस शामिल है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने उस समय एक रिपोर्ट जारी की थी जिसका मतलब था कि स्टैंडअलोन ऐप के रूप में वेज खत्म हो जाएगा। उस समय तक वेज से किसी तरह की छटनी की योजना नहीं बनाई गई थी लेकिन आज वो सच साबित होती दिख रही है।
गूगल ने वेज को 2013 में 1.3 बिलियन डॉलर में खरीदा था। पिछले साल सितंबर में चीजें बदल गई जब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि वह दबाव के बीच कंपनी को और अधिक प्रोडक्टिव बनाने का काम कर रहे हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने इस साल जनवरी में लगभग 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। डिजिटल रेवेन्यू में गिरावट के बीच गूगल लगातार अपने खर्च कम कर रहा है।