Infosys Work From Home: IT Company Infosys CEO Salil Parikh said- some clients are demanding work from office in hindi

देश की लीडिंग आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारिख ने कहा कि कुछ क्लाइंट वर्क फ्रॉम ऑफिस की डिमांड कर रहे हैं।

Infosys Work From Home

Infosys Work From Home: कोरोना काल में शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम कल्चर अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। कंपनियां अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुला रही है। हाल ही में इंफोसिस के एजीएम में इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारिख ने एक शेयरहोल्डर के सवाल के जवाब में कहा कि कुछ क्लाइंट ऐसे हैं जो चाहते हैं कि उनके प्रोजेक्ट पर काम करने वाले लोग वर्क फ्रॉम ऑफिस करें। सलिल पारिख ने कहा कि बीच-बीच में कुछ मुलाकाते होती रहनी चाहिए ताकि लोग एक दूसरे से जुड़ सकें और कुछ नई चीजें कर सकें।

सलिल पारिख ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि कर्मचारियों को लेकर हमारी अप्रोच लचीली है। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम या हाईब्रिड मोड पर काम कर सकें। अगर कोई क्लाइंट ये चाहता है कि उसका प्रोजेक्ट वर्क फ्रॉम ऑफिस से ही संभाला जाए तो हमारे पास वैसी टीम मौजूद है जो वर्क फ्रॉम कैंपस कर रही है। इंफोसिस सीएफओ निलंजन रॉय ने सलिल पारिख के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों को हफ्ते में कुछ दिन दफ्तर आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

सलिल पारिख का ये बयान ऐसे समय में आया है जब कंपनी ने अमेरिका और कनाडा में अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का विकल्प खत्म कर दिया है। अमेरिका और कनाडा में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन दफ्तर आने को कहा है। कंपनी ने वहां अपने कर्मचारियों से कहा कि अगर उन्हें वर्क फ्रॉम होम करना है तो उन्हें इसके लिए विशेष अनुमति लेनी होगी।

संवादपत्र

Union Budget