before-taking-vrs-voluntary-retirement-scheme-you-should-think-about-these-things-in-hindi

समय से पहले रिटायरमेंट लेने के लिए आपके पास वीआरएस की सुविधा तो उपलब्ध है लेकिन इस निर्णय से पहले यह जरूर देख लें कि आप इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं या नहीं। वेतन बंद होने से आपकी फैमिली को तो दिक्कत नहीं होगी।

Voluntary Retirement Scheme

Voluntary Retirement Scheme: कई बार पारिवारिक परिस्थितियों के कारण नौकरी छोड़ने की मजबूरी आ जाती है। कभी-कभी नौकरी करते-करते इंसान बोर हो जाता है और समय से पहले रिटायरमेंट चाहता है। कभी अपने कुछ शौक या सपने पूरे करने होते हैं, इसलिए भी वह निर्धारित समय से पहले रिटायर हो जाना जाता है। 

इसके लिए आपके पास स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना ((Voluntary Retirement Scheme- VRS) यानी वीआरएस लेने का विकल्प उपलब्ध है। लेकिन अगर आप वीआरएस लेने के लिए सोच रहे हैं तो उससे पहले इन बातों को जरूर पढ़ लीजिए और फिर सोच लीजिए कि क्या आप इसके लिए तैयार हैं। अगर हां, तो आप खुशी-खुशी वीआरएस लीजिए और अगर ना तो अभी ठहर जाइए और अन्य विकल्प भी देख लीजिए। 


क्या आपके पास आमदनी का कोई और स्रोत है
जी हां, वीआरएस लेते ही आपका वेतन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ऐसे में फैमिली का पूरा खर्च आप कैसे निकालेंगे। क्या आपके पास आमदनी का कोई और जरिया है। ऐसे में आपको पहले इसकी तैयारी करनी होगी। वीआरएस लेने से पहले आय के दूसरे स्रोत तलाश लीजिए। 


क्या इमरजेंसी फंड है आपके पास
आज के समय में सबसे अधिक जरूरी है इमरजेंसी फंड। अचानक कोई भी दिक्कत आ जाए तो क्या उससे निपटने के लिए एक निश्चित धनराशि आपके पास है। कोरोना जैसी महामारी ने लोगों को सचेत कर दिया है कि वे इस तरह की विषम परिस्थिति के लिए अपना एक इमरजेंसी फंड जरूर तैयार रखें। 


किसी जगह पर कुछ निवेश कर रखा है
आप अब वीआरएस ले रहे हैं तो फिर वेतन तो नहीं मिलने वाला है। हां, वीआरएस के दौरान जो आपको पैसा मिलेगा अब आपको उसी से पूरी उम्र निकालनी है। ऐसे में अहम सवाल यह है कि क्या आपने कुछ और जगहों पर निवेश रख गया है। प्रॉपर्टी में निवेश या शेयर बाजार में निवेश। कहीं भी ऐसा निवेश जो भविष्य में आपके काम आए, अगर ऐसा नहीं किया है तो अभी वीआरएस के लिए आप तैयार नहीं हैं। 


संभव हो तो अपने निर्णय पर एक बार फिर विचार करें
कभी- कभी जोश या अति उत्साह में भी इंसान वीआरएस लेने का निर्णय ले लेता है जबकि परिस्थितियां उसके हित में नहीं होती हैं। ऐसे में वीआरएस लेने से पहले एक बार अपने निर्णय पर विचार जरूर कर लें कि क्या आप सही कदम उठा रहे हैं। आपकी फैमिली पर, खुद आप पर इसका क्या असर पड़ेगा। कहीं आप जल्दबाजी में तो यह निर्णय नहीं ले रहे हैं। 

 

संवादपत्र

Union Budget