- Date : 29/06/2023
- Read: 2 mins
शाओमी इंडिया नौकरियों में कटौती करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी में 1000 से कम एंप्लाई रह जाएंगे।

Xiaomi India Job Cut: इन दिनों आईटी, टेक, आटो हर तरफ से छटनी की खबरें आ रही है। इस बीच आज एक और कंपनी ने छटनी का ऐलान किया है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी इंडिया कर्मचारियों की छटनी करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आर्गनाइजेशन रीसट्रक्चर, बाजार हिस्सेदारी में गिरावट और सरकारी एजेंसियों की जांच जैसे फैक्टर्स को देखते हुए शाओमी इंडिया अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करके 1000 या उससे कम तक लाने जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी इंडिया ने 2023 में करीब 1500 लोगों को रोजगार दिया था लेकिन हाल ही में उसने तीस लोगों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। माना जा रहा हे कि अगले कुछ महीनों में कंपनी और ज्यादा छटनी कर सकती है। माना जा रहा है कि शाओमी मार्केट के सेंटीमेंट को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। इसके अलावा शाओमी की बाजार हिस्सेदारी भी कम हो रही है जो बड़ा फैक्टर माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इस साल लगभग हर सेक्टर पर मंदी का साफ तौर पर असर देखने को मिल रहा है। गूगल, फेसबुक जैसी कंपनियों में कई राउंड की छटनी हो चुकी है और वो लगातार जारी है। एजुटेक से लेकर स्टार्टअप तक हर जगह मंदी ही मंदी नजर आ रही है। गैजेट्स को लेकर अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई थी सो शाओमी ने इस सेक्टर में भी मंदी की आहट का संकेत दे दिया है।