financial deadlines in July 2023 like ITR filing HDFC Bank Senior Citizen Care FD in hindi

इस महीने, यानी जुलाई में लोगों की वित्तीय जरूरतों से जुड़ीं कुछ समयसीमा तय की गई हैं और 31 जुलाई के अंदर अगर इन्हें निपटा लिया जाए तो फिर आगे बहुत सी परेशानियों का हल हो जाएगा। चलिए, जानते हैं कि आईटीआर फाइलिंग समेत और भी किन जरूरी कामों के लिए जुलाई में डेडलाइन है।

ITR Filing Deadline

Financial Deadlines In July 2023: जुलाई का महीना वित्तीय मामलों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और इस महीने में लोगों को काफी सारे जरूरी काम निपटाने होते हैं। इस महीने लोगों के लिए जो सबसे जरूरी काम है, वो है इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना। इसके बाद हायर ईपीएस पेंशन के लिए भी डेडलाइन जुलाई में ही है। इस महीने एचडीएफसी बैंक के भी सीनियर सिटिजन केयर फंड के लिए एफडी जमा करने की डेडलाइन है। आइए, अब आपको विस्तार से बताते हैं कि इस महीने आपके लिए कौन-कौन से जरूरी वित्तीय काम हैं।

आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2023 है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप अपना आईटीआर नियत तारीख, यानी 31 जुलाई, 2023 से पहले दाखिल कर लें। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करने की डेडलाइन मिस कर गए हैं, तो आपके पास विलंबित आईटीआर दाखिल करने का विकल्प है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए विलंबित आईटीआर फाइल करने की नियत तारीख 31 दिसंबर, 2023 है। यहां बताना जरूरी है कि आपको सिर्फ अपना टैक्स रिटर्न फाइल ही नहीं करना है, बल्कि इसे वेरिफाई करना भी जरूरी है। मौजूदा टैक्स लॉ के अनुसार आपको अपना आईटीआर दाखिल करने के 30 दिनों के भीतर सत्यापित करना होगा।

हायर ईपीएस पेंशन डेडलाइन
हायर ईपीएस पेंशन के लिए आवेदन करने की तारीख 26 जून से बढ़ाकर 11 जुलाई 2023 कर दी गई है। 26 जून 2023 को ईपीएफओ द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, कर्मचारियों के लिए ईपीएस से अधिक पेंशन के लिए कंबाइंड अप्लिकेशन फॉर्म डालने का यह आखिरी मौका है। ज्यादा वेतन पर पेंशन पाने के लिए आवेदन पत्र 15 दिनों के भीतर जमा करना होगा। ईपीएफओ ने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) प्रतिभागियों के लिए उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की समय सीमा तीसरी बार बढ़ा दी है।

एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटिजन केयर एफडी
एचडीएफसी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल से जुड़े फिक्स्ड डिपॉजिट की डेडलाइन को 7 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है। योजना के तहत दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर 5 साल 1 दिन से 10 साल के बीच की अवधि के लिए 7.75 फीसदी है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 फीसदी का अडिशनल प्रीमियम (मौजूदा 0.50 पर्सेंट के प्रीमियम से ज्यादा) दिया जाएगा, जो 5 साल की अवधि के लिए 5 करोड़ से कम का फिक्स्ड डिपॉजिट बुक करना चाहते हैं।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget