Finance Minister Nirmala Sitharaman imposed 30 percent tax on amount won from online games

ऑनलाइन गेमिंग कर मोटी कमाई करने वालों की जेब पर अब बड़ा असर पड़ने वाला है। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग की इनकम पर अब 30 फीसद का टैक्स लगा दिया है।

Online Gaming TDS Budget 2023

नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन गेमिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। 'गेम खेलो-पैसा जीतो' जैसी स्कीम के साथ भारतीय लोग तेजी से ऑनलाइन गेमिंग की ओर आगे बढ़ रहे हैं। एप्लीकेशन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लूडो, क्रिकेट, चेस, कैरम, पूल जैसे गेम खेलकर लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। यहां तक कि कुछ लोगों का आय का माध्यम ही ऑनलाइन गेमिंग बन गया है। हालांकि, यह 100% सेफ नहीं है। इसलिए, कुछ दिन पहले ही सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया था, जिसके तहत इसे रेगुलेट किया जाएगा। वहीं, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑनलाइन खेल से जीती गई रकम पर 30 फीसद का टैक्स लगा दिया है। आइए जरा विस्तार से समझते हैं।

टोटल अमाउंट पर लगेगा 30 फीसद टैक्स

आपको बता दें कि भारत में ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो 2025 तक ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार 5 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उम्मीद है कि 5जी सर्विस आने के बाद ऑनलाइन गेमिंग को रफ्तार मिलेगी और लोगों की कमाई भी बढ़ेगी। इसी आधार पर सरकार ने फैसला लिया है कि ऑनलाइन गेमिंग से जीती हुई रकम पर 30 फीसद का टैक्स लगाया जाएगा। साथ ही सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए ₹10,000 की लिमिट को खत्म करने का भी फैसला किया है। बता दें कि 30 फीसद का टैक्स ग्राहक द्वारा साल भर में ऑनलाइन गेमिंग से इनकम किए गए टोटल अमाउंट पर लगाया जाएगा।

ऑनलाइन गेमिंग होगी सेफ

भारत में सभी वर्ग के लोग रमी और तीन पत्ती जैसे ऑनलाइन गेम खेलते हैं। यह सेक्टर 38 फीसद की तेजी के साथ ग्रो कर रहा है। ऑनलाइन इंडस्ट्री के बदौलत ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना देख रहा है। हालांकि, बीते दिनों ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड के भी कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त नियम लगाने का एक ड्रॉफ्ट तैयार किया। उम्मीद है कि ये नियम लागू होने के बाद ऑनलाइन गेमिंग को और बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग सेफ भी हो सकेगी।

 

संवादपत्र

Union Budget