- Date : 01/02/2023
- Read: 4 mins
वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने आज 1 फरवरी 2023 को अपना 5वां बजट पेश कर दिया है। इस साल बजट में कई अहम घोषाणाएं की गई हैं।

Budget 2023: आज 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने अपना 5वां बजट पेश कर दिया है। इस बजट में कई अहम घोषाणाएं की गई हैं। इस बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी गई है। न्यू टैक्स सिस्टम के तहत टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके अलावा इस बजट में भारतीय रेलवे, देश की सुरक्षा और किसानों के लिए भी काफी खास है। आइए आसान भाषा में इस बजट की 10 बातों के बारे में जानते हैं।
1- 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
वित्त-मंत्री द्वारा पेश किए बजट में सबसे बड़ी राहत टैक्स भरने वाले लोगों को मिली है। वित्त-मंत्री ने अपने बजट भाषण में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है, जिसके मुताबिक सालाना 7 लाख रुपये तक की आय पर करने वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।
2- भारतीय रेलवे को 2.40 लाख करोड़ का तोहफा
इस बजट में भारतीय रेलवे को 2.40 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है, जो वित्त-वर्ष 2013-14 के मुकाबले रेलवे का यह बजट लगभग 9 गुना ज्यादा है।
3- महंगा होगा सोना-चांदी
वित्त-मंत्री के मुताबिक टेक्सटाइल को छोड़कर बेसिक कस्टम ड्यूटी दर 21 से घटाकर 13 की जाएगी। इसके अलावा गोल्ड और सिल्वर की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी, जिसका मतलब है कि बाहरी देशों से आयात किए जाने वाला सोना-चांदी महंगा होगा।
4- ईवी, मोबाइल और बैटरी की कीमत होगी कम
लिथियम-ऑयन बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग के लिए दूसरे देशों से आयात की जाने वाले बैटरी पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी जाएगी, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सस्ते होंगे, क्योंकि ईवी को बनाने में सबसे ज्यादा बैटरी की कॉस्ट आती है। इसके अलावा मोबाइल और खिलौने भी सस्ते होंगे।
5- महिला सम्मान बचत योजना
सरकार महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत महिलाओं को सुकन्या समृद्धि और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की तरह ज्यादा से ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। महिला सम्मान बचत योजना के तहत महिलाओं को 7.5% का ब्याज मिलेगा।
6- एकलव्य स्कूलों में शिक्षक भर्ती
वित्त-मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान अगले 3 सालों में देश के 740 एकलव्य स्कूलों में 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की बात कही। बता दें कि एकलव्य स्कूल योजना के तहत लगभग 3.5 लाख आदिवासी बच्चे आवासीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं।
7-हर व्यक्ति को मिलेगा आवास
देश में रहने वाले हर व्यक्ति को आवास मिले और हर घर का सपना पूरा हो, इसके लिए सरकार ने पीएम आवास खर्च बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
8- SCSS के तहत 30 लाख तक की बचत
अब सिनियर सिटीजन बचत योजना (SCSS) की अधिकतम जमा सीमा को बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है। वहीं, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम को सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट्स के लिए 15 लाख रुपये कर दिया गया है।
9- नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा और कर्ज का टारगेट बढ़ा
कृषि के लिए कर्ज का टारगेट बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। इसके अलावा अगले 3 साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग में मदद की जाएगी। इसके लिए 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स बनाए जाएंगे। युवाओं के कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फंड की स्थापना की जाएगी। पशुपालन, मछली पालन के क्षेत्र में कर्ज देने की स्पीड बढ़ाई जाएगी।
10- MSME के लिए 2 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी स्कीम
निर्मला सीतारमण ने कहा कि एमएसएमई (MSME) के लिए 2 लाख करोड़ की क्रेडिट गारंटी स्कीम लाई जाएगी। MSME सेक्टर को टैक्स में राहत दी जाएगी। इस साल के बजट में 5 प्रतिशत से कम नकदी वाले MSME को छूट दी जाएगी। MSME को 3.7 लाख की राहत दी जाएगी। महामारी से प्रभावित MSME को भी राहत दी जाएगी।
11- 5.93 लाख करोड़ का रक्षा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5.93 लाख करोड़ के रक्षा बजट का ऐलान किया। यह पिछले साल के रक्षा बजट से करीब 13 प्रतिशत ज्यादा है। इस बार रक्षा बजट में सरकार ने नए हथियारों की खरीद, रक्षा क्षेत्र से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और 'आत्मनिर्भर भारत' पर खासा जोर दिया है।