- Date : 20/08/2023
- Read: 2 mins
Insurance Company Smoking Criteria: टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय इंश्योरेंस कंपनी आपसे कुछ सवाल पूछती है, इनमें से एक का भी जवाब हां है तो कंपनी मान लेगी कि आप स्मोकर हैं।

Insurance Company Smoking Criteria: टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय इंश्योरेंस कंपनी आपसे कुछ सवाल पूछती है, इनमें से एक का भी जवाब हां है तो कंपनी मान लेगी कि आप स्मोकर हैं।
Insurance Company Smoking Criteria: कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि वो स्मोकर हैं। आमतौर पर स्मोकिंग ना करने वाले लोग भी इंश्योरेंस कंपनी की नजर में स्मोकर होते हैं। ऐसा क्यों होता है और ये कौन से सवाल हैं जिनके जवाब से आपको स्मोकर या नॉन स्मोकर घोषित किया जाता है आइए जानते हैं। जब भी आप टर्म इंश्योरेंस के लिए आवेदन करते हैं तो टेलीफोन पर आपसे कंपनी कुछ सवाल पूछती है। इन सवालों का जवाब से तय होता है कि आप स्मोकर हैं या नहीं।
आम तौर पर इंश्योरेंस कंपनियां बिलकुल साफ और प्वाइंटेट सवाल पूछती है जिसका जवाब हां या ना में आता है। अगर कोई शख्स किसी भी तरीके से निकोटीन का इस्तेमाल करता है तो इंश्योरेंस कंपनी ये मान लेती है कि आप स्मोकर हैं। फिर चाहे आप सिगरेट पीते हैं, बीड़ी पीते हों, हुक्का पीते हों या फिर आप खैनी खाते हों, अगर इनमें से आप कुछ भी लेते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी की नजर में आप स्मोकर हैं।
कंपनी आपसे सीधा सवाल पूछेगी कि क्या आप निकोटीन या तंबाकु से संबंधित किसी तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं? क्या आप धूम्रपान करते हैं? पिछले पांच सालों में क्या आपने किसी तंबाकू से बने उत्पाद का इस्तेमाल किया है? अगर इनमें से किसी भी सवाल का जवाब आपने हां में दिया तो इंश्योरेंस कंपनी आपको स्मोकर मानकर चलेगी। इसका मतलब ये है कि इंश्योरेंस कंपनी ये मान लेगी कि आप स्मोकर हैं और आपको हाई रिस्क कैटेगिरी में डाल दिया जाएगा और आपकी प्रीमियम बढ़ा दी जाएगी।