Insurance Company Smoking Criteria: इनमें से एक भी सवाल का जवाब हां है तो इंश्योरेंस कंपनी मान लेगी कि आप स्मोकर हैं, देनी होगी ज्यादा प्रीमियम

Insurance Company Smoking Criteria: टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय इंश्योरेंस कंपनी आपसे कुछ सवाल पूछती है, इनमें से एक का भी जवाब हां है तो कंपनी मान लेगी कि आप स्मोकर हैं।

Insurance Company Smoking Criteria

Insurance Company Smoking Criteria: टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय इंश्योरेंस कंपनी आपसे कुछ सवाल पूछती है, इनमें से एक का भी जवाब हां है तो कंपनी मान लेगी कि आप स्मोकर हैं।

Insurance Company Smoking Criteria: कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि वो स्मोकर हैं। आमतौर पर स्मोकिंग ना करने वाले लोग भी इंश्योरेंस कंपनी की नजर में स्मोकर होते हैं। ऐसा क्यों होता है और ये कौन से सवाल हैं जिनके जवाब से आपको स्मोकर या नॉन स्मोकर घोषित किया जाता है आइए जानते हैं। जब भी आप टर्म इंश्योरेंस के लिए आवेदन करते हैं तो टेलीफोन पर आपसे कंपनी कुछ सवाल पूछती है। इन सवालों का जवाब से तय होता है कि आप स्मोकर हैं या नहीं।

Term Insurance For Tobacco User: How much premium does a smoker have to pay for term insurance? Why term insurance is important in hindi

आम तौर पर इंश्योरेंस कंपनियां बिलकुल साफ और प्वाइंटेट सवाल पूछती है जिसका जवाब हां या ना में आता है। अगर कोई शख्स किसी भी तरीके से निकोटीन का इस्तेमाल करता है तो इंश्योरेंस कंपनी ये मान लेती है कि आप स्मोकर हैं। फिर चाहे आप सिगरेट पीते हैं, बीड़ी पीते हों, हुक्का पीते हों या फिर आप खैनी खाते हों, अगर इनमें से आप कुछ भी लेते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी की नजर में आप स्मोकर हैं। 

कंपनी आपसे सीधा सवाल पूछेगी कि क्या आप निकोटीन या तंबाकु से संबंधित किसी तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं? क्या आप धूम्रपान करते हैं? पिछले पांच सालों में क्या आपने किसी तंबाकू से बने उत्पाद का इस्तेमाल किया है? अगर इनमें से किसी भी सवाल का जवाब आपने हां में दिया तो इंश्योरेंस कंपनी आपको स्मोकर मानकर चलेगी। इसका मतलब ये है कि इंश्योरेंस कंपनी ये मान लेगी कि आप स्मोकर हैं और आपको हाई रिस्क कैटेगिरी में डाल दिया जाएगा और आपकी प्रीमियम बढ़ा दी जाएगी।

Jio Financial Services: Jio Financial Services Limited's share is going to be listed on Monday this may be the price band in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget