Term Insurance: पति या पत्नी किसके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है टर्म इंश्योरेंस, कितनी होनी चाहिए इंश्योरेंस की राशि?

Term Insurance: टर्म इंश्योरेंस आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। खास तौर पर कोरोना काल के बाद ये सबसे जरूरी निवेश बन गया है जिसे हर हाल में करना चाहिए।

Term Insurance

Term Insurance: कोरोना काल ने लोगों को ये सिखा दिया कि कब किसकी मौत आ जाएगी कोई नहीं जानता। ज्यादातर जवान लोग कोरोना काल में दुनिया छोड़कर चले गए। पीछे छूट गया रोता बिलखता परिवार और जिम्मेदारियां। जाहिर है किसी के जाने की कमी तो कभी पूरी नहीं हो सकती लेकिन पैसों से उन जिम्मेदारियों को निभाया जा सकता है जो जरूरी है। कोरोना काल के बाद लोगों को टर्म इंश्योरेंस की अहमियत समझ में आई कि ये क्यों जरूरी है। टर्म इंश्योरेंस में भले ही आपको रिटर्न के तौर पर कोई पैसा नहीं मिलता लेकिन अगर आपको कभी कुछ हो जाता है तो एकमुश्त राशि आपके परिवार को मिलती है जो उन्हें मदद करती है।

Tomato Price Hike: टमाटर बेच-बेचकर किसान ने खरीद ली SUV गाड़ी, अब शादी के लिए ढूढ़ रहा दुल्हनिया

कई लोग सवाल पूछते हैं कि पति-पत्नी में से किसी टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए। इसका जवाब ये है कि दोनों ले लें तो बेहतर नहीं तो उस शख्स को जरूर लेना चाहिए जिसपर जिम्मेदारियां हैं। अगर आदमी घर से बाहर जाता है और उसपर परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ है तो पति को अपने लिए सबसे पहले टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए। आप मकान-दुकान, गाड़ी सबकुछ बाद में ले सकते हैं लेकिन टर्म इंश्योरेंस जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी ले लें।

Rent or Buy Home: दुनिया के सबसे अमीर लोग घर खरीदने की जगह क्यों देते हैं किराए पर रहने की सलाह? जानिए क्या है ये पूरी कैलकुलेश

टर्म इंश्योरेंस को कम उम्र में लेने के कई फायदे हैं। सबसे पहला फायदा तो ये कि जब आपकी उम्र कम होती है तो टर्म इंश्योरेंस की प्रीमियम भी कम होती है। जितनी लेट आप टर्म इंश्योरेंस लेंगे उतनी ज्यादा प्रीमियम आपको देनी होगी। दूसरी बात, टर्म इंश्योरेंस लेते हुए आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप जो भी जानकारी कंपनी को दे रहे हैं वो पूरी तरह सही होनी चाहिए। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी गलत होती है तो क्लेम के टाइम पर आपको दिक्कत हो सकती है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget