Term Insurance For Tobacco User: धूम्रपान करने वाले शख्स को टर्म इंश्योरेंस के बदले कितनी देनी होती है प्रीमियम? टर्म इंश्योरेंस क्यों है जरूरी

Term Insurance For Tobacco User: अगर आप धूम्रपान करते हैं तो आपको टर्म इंश्योरेंस लेते हुए कितनी प्रीमियम देनी होगी, किस कंडीशन में धूम्रपान करने वालों को कवर देने से मना कर सकती है कंपनी?

Term Insurance For Tobacco User

Term Insurance For Tobacco User: नौकरी की शुरूआत करने के साथ ही निवेशक जो सबसे पहला निवेश करने की सलाह देते हैं वो है टर्म इंश्योरेंस। टर्म इंश्योरेंस में कोई रिटर्न नहीं मिलता लेकिन आपकी लाइफ कवर हो जाती है। अगर आपको कभी कुछ हो जाता है तो आपके परिवार की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए टर्म इंशोरेंस बहुत जरूरी चीज है। आज हम टर्म इंश्योरेंस के अलग-अलग पहलूओं के बारे में बात करें। सबसे पहले चर्चा इस बात पर कि टर्म इंश्योरेंस की क्या शर्ते होते ही। क्या सिगरेट पीने वाला शख्स टर्म इंश्योरेंस ले सकता है?

इसका जवाब है हां, सिगरेट पीने वाला शख्स टर्म इंश्योरेंस ले सकता है लेकिन उसकी प्रीमियम एक नॉन स्मोकर के मुकाबले लगभग दोगुनी होगी। अगर किसी नॉन स्मोकर की प्रीमियम 10 हजार है तो स्मोकर को उसी पॉलिसी को लेने के लिए 18 हजार रुपये तक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है।

Pulses Price Hike: After tomato now Pulses going to disappear from the plate Delay in sowing due to lack of rain in hindi

ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि तंबाकू इस्तेमाल करने वाले शख्स को गंभीर बीमारी होने का खतरा है और उसकी आकस्मिक मौत भी हो सकती है। स्मोकिंग करने वाला शख्स को फेफड़ों का कैंसर हो सकता है, हृदय संबंधी रोग हो सकते हैं। इंश्योरेंस कंपनी ये मानकर चलती है कि ऐसे लोगों की जिंदगी का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए उनकी प्रीमियम ज्यादा रहती है। इसलिए इंश्योरेंस कंपनी स्मोकिंग करने वाले लोगों को इंश्योरेंस देने के बदले ज्यादा प्रीमियम लेती है। इसके अलावा अगर आप डिक्लेयर करते हैं कि आप स्मोकिंग करते हैं तो आपका मेडिकल टेस्ट भी किया जाता है कि आपको किसी तरह की बीमारी तो नहीं है। अगर मेडिकल रिपोर्ट में किसी तरह की बीमारी का पता चलता है तो इंश्योरेंस कंपनी बीमा देने से मना कर देती है।

Jio Financial Services: Jio Financial Services Limited's share is going to be listed on Monday this may be the price band in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget