Bank FD Offer: एक बार पैसा जमा करो और चैन से बैठकर ब्याज खाओ, एफडी पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक

Bank FD Offer: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक एफडी ऑफर लेकर आया है जिसमें ग्राहकों को 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज मिलेगा।

Bank FD Offer

Bank FD Offer: वरिष्ठ नागरिकों को लुभाने के लिए कई बैंक आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रही हैं। इसी कड़ी में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज की राशि को और बढ़ाकर मार्केट में कंपटीशन बढ़ा दिया है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 से 3 साल से अधिक की जमा राशि पर 9.10 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया है। बैंक के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए बैंक में एफडी कर सकते हैं जिसमें उन्हें 4.50 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। इसके अलावा आम लोग अगर सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में एफडी करते हैं तो उन्हें 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर 4 प्रतिशत से लेकर 8.60 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा। बैंक के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक या आम आदमी दो करोड़ रुपये तक इस स्कीम के तहत राशि जमा करवा सकता है। 

Nita Ambani took special care of these four things in the upbringing of children in hindi

अगर आप सात दिन से 14 दिनों के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 4.50% ब्याज मिलेगा। अगर आप 46 दिन से 90 दिन के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 5.00% ब्याज मिलेगा।  91 दिन से 6 महीने की अवधि के लिए एफडी करते हैं तो 5.50% ब्याज मिलेगा।  6 महीने से 9 माह तक की एफडी पर 6.00% ब्याज मिलेगा। 9 महीने से 1 साल से कम तक की अवधि के दौरान 6.50% और एक साल पर 7.35% ब्याज मिलेगा। 

अब अगर आप सोच रहे हैं कि आपने तो पहले कभी सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस का नाम नहीं सुना या फिर सुना भी है तो भरोसा कैसे करें तो आपको बैंक के बारे में बताते हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूद है। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की कुल 564 ब्रांच हैं और कुल 5085 कर्मचारी इस बैंक में काम करते हैं। बैंक के कस्टमर्स की बात की जाए तो इस बैंक के 16 लाख से ज्यादा कस्टमर है। ये बैंक टर्म डिपॉजिट और फिक्स डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है

LIC Share Price: LIC shares rocketed as soon as the first quarter results came 14 percent profit made investors happy in hindi

डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget