Luxury Homes: भारत के इन 7 शहरों में 4 करोड़ से ज्यादा की लग्जरी घरों की बंपर बिक्री, देखें क्या है इनमें खास

भारत के सात प्रमुख शहरों में अप्रैल से जून तिमाही के बीच 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले घरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।

Luxury Homes

Luxury Homes: देश के 7 प्रमुख शहरों में 4 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा कीमती घरों की बिक्री अप्रैल-जून की तिमाही में 3,100 यूनिट के आंकड़े को पार कर गई है, जिससे पता चलता है कि लग्जरी और महंगी घरों की कितनी बंपर डिमांड है। सीबीआरई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन प्रमुख शहरों में लग्जरी घरों की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले समान तिमाही में लग्जरी घरों की बिक्री 1,400 यूनिट रही थी। दिल्ली-एनसीआर में 4 करोड़ रुपये से महंगे घरों की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है। बीते तीन महीनों में ऐसे 1050 मकान बेचे गए, जबकि पिछले साल की समान अवधि में ऐसे मकानों की बिक्री के आंकड़े महज 350 पर थे।

रियल एस्टेट सेक्टर की सलाहकार कंपनी सीबीआरई की मानें तो हैदराबाद में मौजूदा कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही में बिक्री 20 गुना बढ़कर 1,000 यूनिट पर पहुंच गई। एक साल पहले समान तिमाही में हैदराबाद में 4 करोड़ रुपये से महंगे 50 मकान बिके थे। मुंबई में लग्जरी मकानों की बिक्री में गिरावट आई है। बीते अप्रैल से जून के दौरान मुंबई में 4 करोड़ और उससे महंगे 750 मकानों की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में ऐसे 800 मकानों की बिक्री हुई थी। बेंगलुरु में अप्रैल-जून के दौरान मांग आधी रह गई। वहां 50 लग्जरी मकानों की ही बिक्री हुई, जबकि पिछले साल समान अवधि में वहां 100 ऐसे मकान बेचे गए थे। चेन्नई और कोलकाता में ऐसे मकानों की बिक्री 50-50 यूनिट रही।

सीबीआरई के भारत, साउथ ईस्ट एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका के चेयरमैन और सीईओ अंशुमन मैगजीन ने कहा कि वे आवासीय बाजार के 2023 की दूसरी छमाही में और मजबूत होने की उम्मीद कर रहे हैं। आने वाले समय में कई त्योहारों के मद्देनजर और ब्याज दरों के स्थिर रहने के कारण मांग के और बढ़ने की उम्मीद है। डीएलएफ समूह के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने बढ़ती मांग पर कहा कि तेजी से शहरीकरण, बेहतर सामर्थ्य और लोगों की आकांक्षाएं बढ़ने के कारण लग्जरी आवास क्षेत्र में बिक्री की गति के मजबूत बने रहने की उम्मीद है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget