- Date : 31/07/2023
- Read: 2 mins
FD Interest on Saving Account: अगर आप अपने पैसों पर जोखिम नहीं लेना चाहते और ज्यादा ब्याज भी कमाना चाहते हैं तो ये रहा आपके लिए टू इन वन फॉर्मूला।

FD Interest on Saving Account: कुछ लोग होते हैं जो जिंदगी में बिलकुल भी जोखिम नहीं लेना चाहते। उन्हें लगता है कि चार पैसों के लालच में कहीं उनकी जमा पूंजी खराब ना हो जाए। ये सोच गलत नहीं है। जाहिर है रिस्क लेने की क्षमता सबमें अलग-अलग होती है। ये एक बड़ी वजह है कि जिसकी वजह से लोग सेविंग अकाउंट में लाखों रुपये रखते हैं। हालांकि उन्हें पता होता है कि बैंक उनके सेविंग अकाउंट में रखे पैसों से अच्छा खासा पैसा बना रहा है और उन्हें ब्याज के नाम पर 2 या ज्यादा से ज्यादा 4 प्रतिशत दे रहा है। लेकिन फिर वही बात, उन्हें लगता है कि चलो जो भी आ रहा है, कम से कम पैसा सुरक्षित तो है।
लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब आप अपने सेविंग अकाउंट पर एफडी जितना ब्याज कमा सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा। दरअसल ये बात सही है कि अब सेविंग अकाउंट पर एफडी जितना ब्याज संभव है। आपको करना बस इतना होगा कि आपको अपने अकाउंट में ऑटो स्वीप सुविधा शुरू करनी होगी। डरिए मत ये बिलकुल सेफ है। ऑटो स्वीप सुविधा शुरू होते ही आपका अकाउंट एफडी अकाउंट से जुड़ जाएगा। ऑटो स्वीप स्टाट करने से पहले आपको बैंक को सूचित करना होगा कि आप कितनी राशि निश्चित तौर पर अपने अकाउंट में रखना चाहते हैं। उससे ज्यादा पैसे आपके खाते में आए तो वो ऑटो स्वीप होकर एफडी खाते में चले जाएंगे जहां आपको जमा राशि पर एफडी जितना ब्याज मिलेगा।
मान लीजिए आपको पैसों की अचानक जरूरत पड़ गई तो सामान्य एफडी तुड़वानी पड़ती है लेकिन यहां आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं। आप अपने अकाउंट में जमा पैसे को सेविंग अकाउंट में जमा पैसे की तरह ही बेझिझक और बेधकड़ निकाल सकते हैं। एफडी वाले अकाउंट से वो पैसा इधर आ जाएगा। फिर जब आपके सेविंग अकाउंट में पैसा बढ़ेगा वैसे ही ये पैसा दोबारा सेविंग से एफडी अकाउंट में चला जाएगा।