G-20 Summit: जी-20 सम्मेलन के लिए तैयार दिल्ली, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए आईटीसी मौर्या के 400 कमरे बुक, जानिए एक कमरे का किराया

G-20 Summit: जी-20 समिट के लिए दिल्ली तैयार है। 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष भारत में होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए आईटीसी मौर्या के 400 कमरे बुक किए गए हैं।

G-20 Summit

G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह तैयार है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में दुनियाभर के शीर्ष नेता दिल्ली आ रहे हैं। 9-10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारियों 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है। जी-20 बैठक के लिए राजधानी के सभी फाइव स्टार होटल बुक हैं। आईटीसी मौर्य, ताज पैलेस, द ओबेरॉय, द लोधी, द इंपीरियल और ली मेरिडियन के कमरे पूरी तरह बुक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी टीम ने ही आईटीसी मौर्या होटल बुक कर लिया है। 

Chandrayaan-3 Live Streaming Chandrayaan-3 landing countdown has begun watch Chandrayaan-3 s landing LIVE here in hindi

होटल में मौजूद सभी 400 कमरे जो बाइडन और उनकी टीम के लिए बुक हैं। आईटीसी मौर्या इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के साथ-साथ अन्य राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले अमेरिकी खूफिया एजेंसी होटल परिसर का निरीक्षण कर रही है। गौरतलब है कि आईटीसी मौर्या में एक बड़े रूम का एक दिन का किराया करीब 60 हजार रुपये है। इसके अलावा यहां के प्रेसिंडेंशिल स्वीट का एक दिन का किराया करीब दस लाख रुपये है। 

चीन के राष्ट्रपति और उनकी टीम को दिल्ली के ताज होटल में ठहराया जाएगा। ब्रिटेन के राष्ट्रपति ऋृषि सुनक के लिए शांगरी-ला होटल बुक किया गया है। इसी होटल में जर्मनी के अधिकारी भी ठहरेंगे। क्लेरिजेस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और उनके साथ आए अधिकारी रुकेंगे। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज़ दिल्ली में इंपीरियल होटल में चेक-इन करेंगे। इस एतिहासिक बैठक को देखते हुए दिल्ली के दफ्तर और बिजनेस सेंटर तीन दिन बंद रहेंगे। इस दौरान स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए एतिहासिक रहने वाला है। इससे पहले जी-20 का प्रतिनिधिमंडल भारत के कई राज्यों का दौरा कर चुका है।

Mera Bill Mera Adhikar: You can Become crorepati with Narendra Modi government scheme in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget