Gold Purchase From Dubai: दुबई में सस्ता हुआ सोना, जानिए आप दुबई से कितना सोना ला सकते हैं भारत?

Gold Purchase From Dubai: दुबई में पिछले एक हफ्ते से सोने के दाम में कमी आई है। जानिए दुबई से भारत सोना लाने का क्या तरीका है?

Gold Purchase From Dubai

Gold Purchase From Dubai: जो लोग दुबई के गोल्ड के दीवाने हैं उनके लिए खुशखबरी है। पिछले एक हफ्ते से दुबई में सोने  की कीमतों में कमी आई हुई है। ऐसे में अगर आप दुबई से सस्ता सोना लाना चाहते हैं तो आपके लिए ये मौका है। आप या आपका कोई परिचित दुबई में है और भारत आ रहा है तो आप उससे सोना मंगवा सकते हैं। हालांकि दुबई से सोना लाने की कुछ शर्तें हैं जिनका जिक्र हम आज इस आर्टिकल में करेंगे। 

सबसे पहले ये जान लीजिए कि भारत और दुबई में सोने की  कीमतों में कितना अंतर है? दूसरे शब्दों में दुबई में भारत से कितना सस्ता सोना मिलता है? इसका जवाब ये है कि आम तौर पर भारत में दुबई के मुकाबले 10 से 15 हजार रुपये सोना सस्ता है। अगर भारत में सोना 58 हजार रुपये तोला है तो दुबई में ये 45-46 हजार रुपये तोला मिलेगा। यहां सिर्फ पैसों की बात नहीं, कहा जाता है दुबई का सोना बाकी दुनिया के मुकाबले ज्यादा शुद्ध होता है। जिन लोगों के हाथ में बहुत चमचमाती हुई सोने की अंगूठी या गले की चेन दिखे तो समझ लीजिए उनका सोना दुबई का है। दुबई के सोने की चमक ही कुछ और होती है। दूसरा सोने का जितना महीने काम दुबई में होता है उतना भारत में भी नहीं होता। उनके डिजाइन और लुक एकदम अलग होते हैं। अंगूठी का एक से एक डिजाइन आपको दुबई में देखने को मिलेगा।

Hospital Bills: Hospitals give you a Heavy bill in these four ways while Dischare, always check these things in hindi


अब आप सोच रहे होंगे कि दुबई से सोना लाया कैसे जाए? तो दुबई से सोना अगर आप लाना चाहते हैं तो आपको भारत सरकार को कस्टम ड्यूटी देनी होगी। भारत सोना लाने पर कस्टम ड्यूटी भी एक जैसी नहीं लगती। अगर आप कुछ दिनों के लिए दुबई गए और गोल्ड लेकर आए तो कस्टम ड्यूटी अलग लगेगी। वहीं अगर आप दुबई में एक दो साल रहकर आए और फिर भारत सोना लाए तो आप पर कस्टम ड्यूटी अलग लगेगी। 

नियम के मुताबिक अगर आप दुबई घूमने गए हैं तो आप सोना खरीदकर ला सकते हैं और कस्टम ड्यूटी देकर उसे अपने पास रख सकते हैं। महिलाएं 1 लाख तो पुरुषों को 50 हजार रुपये मूल्य तक का सोना खरीदकर लाने की छूट है।

Health Insurance: Five things to keep in mind while buying health insurance for yourself and your family in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget