- Date : 14/09/2023
- Read: 2 mins
Gold Silver Price Today: त्योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी महंगा होने की उम्मीद है। सोना खरीदने से पहले चेक कर लें आपके शहर में आज क्या चल रहा है रेट?

Gold Silver Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज 14 सितंबर 2023 को सोने की कीमत 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुली। सुबह करीब 9.30 बजे एमसीएक्स पर 5 अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 58534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 71,160 रुपये प्रति किलो पर खुली। एमसीएक्स पर सुबह 9.30 बजे के आसपास 5 दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 71134 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
मेट्रो शहरों की बात की जाए तो 14 सितंबर को बेंगलुरु में 24 कैटरेट सोना 59830 रुपये, दिल्ली- 59990 रुपये, कोलकाता- 59830 रुपये, मुंबई- 59830 रुपये, पुणे- 59830 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा था। 22 कैरेट सोने की बात की जाए तो बेंगलुरु में 54840 रुपये, चेन्नई में 55200 रुपये, दिल्ली- 54990 रुपये, कोलकाता- 54840 रुपये, मुंबई- 54840 रुपये और पुणे 54840 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा था। हालांकि ऊपर दी गई कीमतों में जीएसटी और दूसरे शुल्क शामिल नहीं हैं।
गौरतलब है कि 24 कैरेट सोना बाजार में बार और सिक्कों के रूप में ही मिलता है। अगर आपको आभूषण चाहिए तो वो आपको 18-22 कैरेट के बीच ही मिलेगा। चांदी की बात की जाए तो बेंगलुरु में आज चांदी 71750 रुपये किलो, चेन्नई में 71750 रुपये, दिल्ली में 71750 रुपये, कोलकाता में 71750 रुपये, मुंबई में 71750 रुपये, पुणे में 71750 रुपये किलो मिल रही है। सोने और चांदी की कीमतें मांग और पूर्ति के हिसाब से हर दिन तय होती है। सोने और चांदी को सुरक्षित निवेश माना जाता है।