Home Loan EMI Increased: तीन बैंकों ने बढ़ा दी होम लोन की ईएमआई, कहीं आपका बैंक भी तो शामिल नहीं?

Home Loan EMI Increased: पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR बढ़ा दिया है जिससे लोन महंगा हो गया है।

Home Loan EMI Increased

Home Loan EMI Increased: खाने-पीने की मंहगी चीजों के अलावा अब आपको एक और मोर्चे पर महंगाई से लड़ना होगा। अगस्त में होम लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी के तौर पर महंगाई का एक और झटका लगा है। तीन बैंकों ने होम लोन की ईएमआई बढ़ा दी है। बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढोतरी की है जिससे होम और ऑटो लोन मंहगे हो गए हैं। अगर इन तीन बैंकों में आपका होम लोन चल रहा है तो आपको अगले महीने से ज्यादा किश्तें चुकानी होगी क्योंकि बढ़ी हुई दरें 1 अगस्त से प्रभावी हैं। 

GST On Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने से सरकार को हर साल मिलेंगे 20,000 करोड़

अब ये एमसीएलआर क्या बला है इसे आसान भाषा में समझते हैं। मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स या एमसीएलआर आरबीआई द्वारा लागू किया जाता है जिसके आधार पर बैंक अपनी ब्याज दरें तय करता है कि वो किस रेट पर लोन देगा। एमसीएलआर में कटौती होती है तो लोन की ईएमआई कम हो जाती है और अगर ये बढ़ती है तो लोन की ईएमआई बढ़ जाती है। 

किस बैंक की कितनी बढ़ेगी ईएमआई?

सबसे पहले बात करते हैं लीडिंग प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई की तो ICICI बैंक ने एमसीएलआर में पांच बेसिक प्वाइंट बढ़ाया है। पहले बैंक का एमसीएलआर 8.35 फीसदी था जो अब 8.40 हो गया है। अगर लोन तीन महीने से 6 महीने के बीच है तो एमसीएलआर 8.45 फीसदी से 8.80 फीसदी तक लगेगा और अगर लोन 1 साल या उससे ज्यादा का है तो एमसीएलआर 8.85 से 8.90 फीसदी तक लगेगा। 

GST Refund : घर की बुकिंग हो या फिर बीमा पॉलिसी, रद्द होने पर आसानी से मिलेगा GST रिफंड, नए नियम को जान लीजिए

बैंक ऑफ इंडिया में कितनी बढ़ेगी ईएमआई?

अगर आपने बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन लिया है तो अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग एमसीएलआर देना होगा। जैसे एक महीने की अवधि के लोन पर 8.15 फीसदी, तीन से 6 महीने के लिए 8.30 से 8.50 फीसदी और एक साल या उससे ज्यादा के लिए 8.70 फीसदी प्रतिशत रखा है। 

पीएनबी में कितना महंगा होगा लोन?

पीएनबी यानी पंजाब नेशनल बैंक ने एक महीने के लोन पर एमसीएलआर को 8.20 रखा है वहीं तीन से 6 महीने के लिए 8.30 से 8.50 फीसदी और एक साल के लिए 8.60 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी रखा है।

 

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget