- Date : 07/08/2023
- Read: 2 mins
Investment Planning: अगर आप 55 साल की उम्र में रिटायर होने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लीजिए आज से कहां और कितना पैसा करना होगा निवेश।

Investment Planning: इन दिनों कई युवा नौकरी के साथ ही अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग भी करना शुरू कर देते हैं। ये निश्चित तौर पर अच्छी बात है क्योंकि अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं तो आपके लिए चुनौतियां बाकियों के मुकाबले ज्यादा है। जैसे-जैसे टेकनोलॉजी का विस्तार हो रहा है वैसे-वैसे नौकरियों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि भविष्य के बुरे वक्त के लिए पैसा बचाया जाए और नियोजित तरीके से पैसा निवेश किया जाए ताकि आपके खाते में इतना पैसा हो कि आप 50-55 साल की उम्र तक रिटायर हो सकें और बाकी की जिंदगी उस पैसों के सहारे आराम से काट सकें।
निवेश करते हुए आम तौर पर लोग दो तरह की गलतियां करते हैं। पहली गलती ये कि वो मानकर चलते हैं कि म्यूचुअल फंड में कम से कम 12 फीसदी रिटर्न तो मिलेगा। इसी अनुमान के सहारे वो अपना पूरा निवेश इक्विटी म्यूचुअल फंड में कर देते हैं।
दूसरी गलती लोग ये कहते हैं कि वो अपने निवेश का आधा हिस्सा इक्विटी और दूसरा फिक्स इनकम में लगा देते हैं। हालांकि ये पूरी तरह गलत नहीं है लेकिन अगर आपकी उम्र 30 साल के आसपास है तो आपको इक्विटी में थोड़ा ज्यादा पैसा लगाना चाहिए। उदाहरण के तौर पर आप 60 फीसदी निवेश इक्विटी और 40 फीसदी निवेश फिक्स इनकम के तौर पर रख सकते हैं जिसमें डेब्थ फंड आते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि आप अभी जवान हैं और रिस्क लेने की क्षमता आपमें ज्यादा है। इक्विटी फंड में रिस्क रहता है लेकिन साथ ही साथ रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। लंबे समय में आपको इक्विटी फंड में निवेश 15 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। वहीं टैक्स देने के बाद यही रिटर्न 12 से 13 प्रतिशत रह जाएगा। वहीं दूसरी तरफ डेब्थ फंड आपको 7 या 8 फीसदी रिटर्न देगा जो टैक्स के बाद 5-6 प्रतिशत रह जाएगा।
इसलिए अगर आप 55 साल की उम्र तक रिटायर होना चाहते हैं तो आपको 60 फीसदी निवेश इक्विटी और 40 फीसदी निवेश डेब्थ फंड में करना चाहिए जिससे टैक्स के बाद आपका औसत रिटर्न 8.5 फीसदी से 9 फीसदी तक हो।
Onion Price Hike: Onion prices likely to hit 60-70 Rs Kilo kg in September, keep Stock in hindi
&;