Investment Tips: मौज में गुजारना चाहते हैं बुढापा तो इन विकल्पों में से कहीं भी शुरू कर दें निवेश

Investment Tips: अगर आप अपना बुढापा मौज में गुजारना चाहते हैं तो आज ही से अपनी कमाई का एक हिस्सा यहां लगाना शुरू कर दें।

Investment Tips

Investment Tips:  बड़े-बुजुर्ग करते हैं कि जवानी के दिनों से ही बचत करना शुरू कर दो तो बुढापा मजे में कटता है। अगर आप अपनी आने वाली जिंदगी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो अभी से सेविंग की आदत डालिए। आप अपनी कमाई का एक हिस्सा ये सोचकर सेव करिए कि ये कल को मेरे बुरे वक्त में काम आएगा और अगर सबुकछ ठीक रहा तो बुढापे में ये पैसा मेरे पास होगा जिससे मैं किसी पर निर्भर नहीं रहूंगा। पहले सरकारी नौकरियों में पेंशन की सुविधा होती थी लेकिन अब सरकार ने पेंशन भी खत्म कर दिया है लिहाजा आपके अपने भविष्य की चिंता अभी से करनी चाहिए। आजकल निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। कई विकल्प इतने आकर्षक हैं कि आप अपने पैसे का कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वो जमाने लद गए जब लोग बैंकों में पैसा रखते थे। 

Gold Found at Airport Passenger forgot gold worth two crores at the airport investigation on in hindi

आज मार्केट कंपटीशन के बीच बैंक भी आकर्षक एफडी स्कीम लेकर चलती है जिससे ग्राहक ज्यादा से ज्यादा उनके पास पैसा जमा करने के लिए प्रेरित हों। अगर आपने हाल-फिलहाल में नौकरी शुरू की है तो आपको अपनी इनकम में से बचत करना शुरू कर देना चाहिए। हम आपको निवेश के कुछ अच्छे विकल्प बता रहे हैं।

X Subscription Fees: Elon Musk is going to make this big change in X in hindi

म्युचुअल फंड

अगर आपकी उम्र कम है तो आप म्यूचुअल फंड एक प्रभावी रिटायरमेंट फंड के विकल्प के तौर पर देख सकते हैं। अगर आप जोखिम ले सकते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर विचार करें, ये थोड़ा जोखिमपूर्ण जरूर है लेकिन रिटर्न भी इसी में सबसे अच्छे हैं

सॉवरेन गोल्ड बांड

रिटायरमेंट के लिए सेविंक करने का दूसरा सबसे अच्छा विकल्प है गोल्ड में निवेश। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं और इसका मूल्य किलो सोने में होता है। ये बांड एक निर्धारित ब्याज दर का भुगतान करते हैं। इसमें टैक्स बेनिफिट्स भी हैं।

फिक्स इनकम स्कीम 

निश्चित आय निवेश, जैसे एफडी और बांड निवेश का अच्छा विकल्प है। अगर आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो यहां निवेश कर सकते हैं जहां कम अस्थिरता और स्थिर आय मिलती है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles