Investment Tips: कम उम्र में निवेश शुरू करने से मिलते हैं ये पांच फायदे, बाद में होता है पछतावा

Investment Tips: दिग्गज निवेशक वारेन बफे कहते हैं कि नौकरी के साथ ही निवेश की शुरूआत कर देनी चाहिए। जल्दी निवेश शुरू करने के ये हैं पांच फायदे।

Investment Tips

Investment Tips: कहते हैं कम उम्र में निवेश शुरू कर देना चाहिए क्योंकि कम उम्र में जोखिम उठाने की क्षमता ज्यादा होती है। दूसरा तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में कंपनियों की वेल्यू भी बढ़ रही है। उदाहरण के तौर पर जो शेयर आज मार्केट में 100 रुपये का मिल रहा है वो दस साल पहले शायद दस रुपये का मिल रहा होगा। उस वक्त आपने वो शेयर दस रुपये का खरीदा होता तो आज उसकी वेल्यू 100 रुपये होती। यहां बात सिर्फ शेयर बाजार की नहीं है, आप जिस भी सेक्टर में देखें वहां कीमतें तेजी से बढ़ी है। दिग्गज निवेशक और अरबपति वारेन बफे भी कहते हैं कि आपको नौकरी शुरू करने के साथ ही निवेश शुरू कर देना चाहिए तब कहीं जाकर आपके पास अच्छा पोर्टफोलियो खड़ा होगा। 

Tomato Price Hike: Farmer buys SUV by selling tomatoes, now looking for bride for marriage in hindi

बफे कहते हैं कि जो लोग कम उम्र में निवेश करना शुरू कर देते हैं वो औरों के मुकाबले जल्दी अपने फाइनेंशियल गोल हासिल कर लेते हैं। इसलिए सही समय पर सही रेशियो में निवेश आपको बेहतर रिजल्ट और रिटर्न देगा।  कई निवेश ऐसे होते हैं जो एक वक्त के बाद आपको चक्रवृद्धि ब्याज देते हैं। इनमें अगर आपने जल्दी निवेश करना शुरू कर दिया तो आपको जल्द ही चक्रवृद्धि ब्याज मिलने लगेगा जो आपकी निवेश की गई राशि को कई गुना तक बढ़ा देगा। 

जब आप कम उम्र के होते हैं तो आपके ऊपर बहुत ज्यादा जिम्मेदारियों का बोझ नहीं होता। ऐसे में आप ज्यादा जोखिम ले सकते हैं। वहीं जैसे ही आपकी उम्र बढ़ती है वैसे ही आपके जोखिम लेने की क्षमता और रिस्क दोनों बढ़ जाता है। 

Rent or Buy Home: Why do the worlds richest people recommend renting instead of buying a house in hindi

पहले लोग सुनकर या पढ़कर निवेश करते थे लेकिन आजकल इंटरनेट का युग है और आपको कहां  पैसा डालना चाहिए इसके लिए आप पहले के मुकाबले बेहतर रिसर्च कर सकते हैं। किसी कंपनी का पांच साल का पोर्टफोलियो देख सकते हैं। उसके भविष्य की योजनाओं के बारे में जान सकते हैं और ये रिसर्च आपको आने वाले समय में आपके रिटर्न के तौर पर दिखाई देगी।

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget