- Date : 22/09/2023
- Read: 2 mins
Iphone 15 Sale: आईफोन की नई सीरीज आईफोन-15 की बिक्री शुरू हो चुकी है। अगर आपको 80 हजार वाला आईफोन 40 हजार में चाहिए तो ये रहा जुगाड़।

Iphone 15 Sale: एप्पल फोन की नई सीरीज आईफोन-15 भारत समेत दुनियाभर के देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एप्पल ग्राहक आज सुबह 8:00 बजे से कंपनी के आधिकारिक स्टोर और इसकी वेबसाइट से खरीद आईफोन-15 खरीद सकते हैं। आईफोन की नई सीरीज में चार मॉडल शामिल हैं: iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max। वैसे तो iPhone 15 की कीमत फिलहाल ₹79,900 है लेकिन आप इसे 40 हजार में ले सकते हैं।
अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक का कार्ड है तो इंडिया आईस्टोर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है। इस ऑफर के साथ iPhone 15 की कीमत घटकर ₹74,900 हो जाती है। इसके अतिरिक्त, यदि आपके पास iPhone 13 या iPhone 14 है, तो आपके पास ₹37,000 तक का एक्सचेंज ऑफर है। आप ट्रेड-इन विकल्प के तहत दिए गए कैशिफाई लिंक का इस्तेमाल कर अपने पिछले फोन की कीमत तय कर सकते हैं। यहां ये बात ध्यान रखने वाली है कि आपका पुराना फोन पूरी तरह से काम करने की स्थिति में होना चाहिए। दूसरी बात डिवाइस पर कोई खरोंच या डेंट नहीं होना चाहिए।
चार नए फोन में से सबसे सस्ता iPhone 15 है जिसकी भारत में 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। 256GB स्टोरेज वैरिएंट वाले आईफोन-15 की कीमत 89,900 और 512 GB स्टोरेज वाले आईफोन की कीमत 1,09,900 रुपये है।