Jio Financial Services Listing Date: दिवाली से पहले रिलायंस का बड़ा धमाका, 21 अगस्त को होगी जियो फाइनेंशियल सर्विस की लिस्टिंग

Jio Financial Services Listing Date: फानेंशियल मार्केट में जियो फाइनेंशियल बड़ा धमाका करने वाली है। 21 अगस्त को शेयर्स की लिस्टिंग है। जानिए जियो फाइनेंशियल के बारे में सबकुछ।

Jio Financial Services Listing Date

Jio Financial Services Listing Date: फानेंशियल मार्केट में जियो फाइनेंशियल बड़ा धमाका करने वाली है। 21 अगस्त को शेयर्स की लिस्टिंग है। जानिए जियो फाइनेंशियल के बारे में सबकुछ।

Jio Financial Services Listing Date: रिलायंस इंडस्ट्री से डीमर्ज होने वाली जियो फाइनेंशल सर्विसेज की 21 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। जियो फाइनेंशियल की मार्केट कैप 1.4 लाख करोड़ रुपये रहने वाली है। खबर सामने आने के बाद से रियालंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। रिलायंस ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि जियो फाइनेंशियल सर्विस की 21 अगस्त को लिस्टिंग होगी। इससे पहले 20 जुलाई को डीमर्जर के लिए हुई बैठक में जियो फाइनेंशियल की प्राइस डिस्कवरी की गई थी जिसमें तय हुआ था कि प्रति शेयर कीमत 261 रुपये रखी जाएगी। 

How to Claim Unclaimed Deposit: Crores of rupees are unclaimed with the banks, check here whether your money is there in hindi

मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो जियो फाइनेंशियल भारत की टॉप नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस में से एक होगी। जियो फाइनेंशियल सर्विस का पोर्टफोलियो काफी मजबूत है। जियो फाइनेंशियल के बैलैंस शीट पर रियालंस इंडस्ट्रीज के 6 प्रतिशत ट्रेजरी शेयर्स हैं। जिसको किसी भी वक्त मोनेटाइज करके नेटवर्थ बढ़ाया जा सकता है।

जियो फाइनेंशियल सर्विस के जरिए रिलायंस का उद्देश्य इंडिया को डिजिटली फाइनेंस करना है। जियो फाइनेंशियल कौन-कौन से सेगमेंट में अपनी सर्विस रखेगी ये फिलहाल साफ नहीं है। हालांकि इतना जरूर कहा जा सकता है कि रिलायंस की ताकत जियो की टेकनोलॉजी मिलकर जरूर कुछ बड़ा हासिल करेंगे। ग्रे मार्केट में जियो फाइनेंशियल को जिस तरह का सपोर्ट मिल रहा है उसे देखते हुए दो लाख करोड़ रुपये की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। 

Liquor Sale in UP: The number of lovers of foreign liquor is increasing in UP, shocking revelation from the report in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget