JPC Probe Against Adani Group: अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच जेपीसी से कराने पर अड़ी कांग्रेस, हंगामेदार रह सकता है संसद का विशेष सत्र

JPC Probe Against Adani Group: कांग्रेस अडानी ग्रुप पर लग रहे आरोपों की जांच जेपीसी से कराने पर अड़ गई है। संसद के आगामी सत्र में ये मुद्दा जोरो शोरों से उठाए जाने की उम्मीद है।

JPC Probe Against Adani Group

JPC Probe Against Adani Group: संसद के आगामी विशेष सत्र में अडानी ग्रुप का मुद्दा उछलने की पूरी संभावना है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक कांग्रेस संसद के विशेष सत्र में अडानी ग्रुप के खिलाफ जेपीसी की मांग कर सकती है। अडानी समूह पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अडानी के एक पूर्व ठेकेदार ने निवेशकों के हित में अडानी मुद्दे पर मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर को संसद के पुराने भवन में संसद की कार्रवाई होगी और 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर नए संसद भवन में संसद की आगे की कार्रवाई चलेगी।

iPhone 15 Price comparison How much cheaper will it be to buy an iPhone in Dubai or US in hindi

जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि कुछ दिन पहले अडानी मेगा स्कैम की ठीक से जांच करने में सेबी की विफलता पर दस्तावेज के साथ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। जयराम रमेश ने कहा कि इस दावे से जेपीसी की मांग को मजबूती मिलती है। अगर प्रधानमंत्री के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो संसद जेपीसी की घोषणा के साथ नए भवन में अपनी पारी शुरू कर सकती है।

Blue Dart Bharat Dart Blue Dart changed the name of its service now it will be called Bharat Dart in hindi

गौरतलब है कि 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर खाते में गड़बड़ी, स्टॉक मूल्य में हेरफेर और अडानी ग्रुप द्वारा टैक्स हेवन के अनुचित उपयोग का आरोप लगाया था। इस रिपोर्ट के साथ ही अडानी ग्रुप के शेयर ताश के पत्तों की तरह धड़धड़ाकर गिरे थे। हालांकि अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों से इनकार किया है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget