PNB Share Price: पीएनबी ने निवेशकों को 6 महीने में कर दिया मालामाल, 52 वीक हाई पर पहुंची शेयर की कीमत, आपके पास है ये शेयर?

PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। पिछले 6 महीने में पीएनबी ने अपने शेयरधारकों को 80 फीसदी का रिटर्न दिया है।

PNB Share Price

PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयरों में लगातार तेजी से बनी हुई है। पिछले दो महीनों से पीएनबी के शेयर लगातार बढ़ रहे हैं। एनएसई पर लगभग 30 रुपये शेयर लुढ़कने के बाद से पीएनबी के शेयर्स ने वापस रफ्तार पकड़ी है। पिछले दो महीनों में इस पीएसयू बैंक का शेयर 15 महीनों में 165 प्रतिशत तक बढ़ गया है। पीएनबी का शेयरआज बढ़त के साथ खुला और एनएसई पर 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर 81.35 रुपये पर पहुंच गया।

Iphone 15 Sale In this way you will get iPhone-15 worth Rs 80 thousand for Rs 40 thousand in hindi

पीएनबी के शेयर्स का पिछले एक महीने का हिसाब किताब लगाया जाए तो एक महीने में पीएनबी शेयर की कीमत 62.50 रुपये से बढ़कर 81.35 रुपये हो गई है। यानी एक महीने में पीएनबी के शेयरधारकों को 30 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले छह महीनों की बात की जाए तो पीएनबी बैंक स्टॉक की कीमत 45 रुपये से बढ़कर 81.35 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है। यानी पिछले 6 महीने में पीएनबी ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है। गौरतलब है कि पिछले एक साल में पीएनबी के शेयर की कीमत लगभग 36 रुपये प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 81.35 रुपये प्रति शेयर हो गई है, जिसमें इस बार लगभग 125 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Business During Festival people are shopping heavily during the festive season report reveals in hindi

बसव कैपिटल के निदेशक संदीप पांडे के मुताबिक पीएनबी को भारत सरकार की बैड लोन इनिशिएटि का फायदा मिल रहा है। भारत सरकार ने भारतीय पीएसयू बैंकों को संकट से बाहर निकाला है। इसका फायदा ये हुआ कि पीएनबी बैंक लोन देने वाली प्राइवेट कंपनियों को कंपटीशन दे रहा है। इसके अलावा कई पीएसयू बैंकों के विलय के बाद उनके सीएएसए में भी सुधार हुआ है, जिसमें पीएनबी भी शामिल है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles