RIL Share Price: जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डीमर्जर से पहले रिलायंस का शेयर बना रॉकेट, बढ़ोतरी से निवेशक की मौज

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के डीमर्जर से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में तेजी आई है। 20 जुलाई को जियो फाइनैंशियल सर्विसेज (JFSL) रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग हो जाएगी।

RIL Share Price

RIL Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अलग होने से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में बढ़त देखी गई। बीएसई पर रिलायंस के शेयर 2,832 रुपये पर खुले। वहीं, 9:51 बजे आरआईएल के शेयर 0.64 फीसदी बढ़कर 2,842 रुपये पर थे। आरआईएल के शेयरों ने 52 हफ्ते की नई ऊंचाई को छू लिया और वे 2,856 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर के करीब थे। इससे पहले अप्रैल 2022 में कंपनी ने यह ऊंचाई हासिल की थी। 

आरआईएल ने 8 जुलाई को बीएसई फाइलिंग में बताया था कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के नियोजित डिमर्जर को नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने मंजूरी दे दी थी। इसने 20 जुलाई 2023 को डीमर्जर की तारीख निश्चित की। पिछले साल सितंबर में आरआईएल ने कहा था कि उसके फाइनैंशियल सर्विस डिवीजन को अलग कर दिया जाएगा और जियो फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड के नाम से स्टॉक एक्सचेंजों पर अलग से लिस्टेड किया जाएगा। एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने जून के एक आदेश में डीमर्जर की इजाजत दी थी। 

आपको बता दें कि रिलायंस स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, जो अब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज बन जाएगी, के स्पिनऑफ को शेयरधारकों और लेनदारों ने मई में मंजूरी दे दी थी। डीमर्जर अनुपात 1:1 तय किया गया है। कंपनी को 20 जुलाई की रिकॉर्ड तिथि से पहले आरआईएल के स्वामित्व वाले हर शेयर के लिए जेएफएसएल का एक शेयर दिया जाएगा। अगले दो से तीन महीनों के भीतर जेएफएसएल के लिस्टेड होने की उम्मीद है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget